Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Ghaziabad News: GDA का बड़ा फैसला, Raj Nagar Extension क्षेत्रीय योजना के...

Ghaziabad News: GDA का बड़ा फैसला, Raj Nagar Extension क्षेत्रीय योजना के तहत आठ सड़कों के विकास के लिए प्राधिकरण खरीदेगा जमीन; जानें पूरी डिटेल

Ghaziabad News: जीडीए यानि (गाजियाबाद विकास प्राधिकरण) लगातार गाजियाबाद मे विकास कार्यों को तेजी से संपन्न कर रहा है।

Ghaziabad News
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Ghaziabad News: जीडीए यानि (गाजियाबाद विकास प्राधिकरण) लगातार गाजियाबाद मे विकास कार्यों को तेजी से संपन्न कर रहा है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। वहीं अब प्राधिकरण Raj Nagar Extension क्षेत्रीय योजना के तहत सूचीबद्ध आठ सड़कों के लिए जमीन मालिकों से सीधा आवश्यक भूमि खरीद सकेगा, और आवासीय स्थानों के लिए मानचित्र भी स्वीकृत कर सकेगा। इसकी जानकारी खुद जीडीए के अधिकारी ने दी। दी जानाकारी के अनुसार प्राधिकरण ने सात सड़कों की पहचान की है, जिनका विकास मुख्य रूप से भूमि की अनुपलब्धता के कारण रुका हुआ है और प्राधिकरण सीधे भूस्वामियों से भूमि खरीदना चाहता है।

Raj Nagar Extension क्षेत्रीय योजना के तहत प्राधिकरण खरीदेगा जमीन

जीडीए के मीडिया समन्वयक रुद्रेश शुक्ला द्वारा दी जानकारी के अनुसार “ये सभी आठ सड़कें राजनगर एक्सटेंशन की जोनल योजना का हिस्सा हैं, और जीडीए बोर्ड ने मंगलवार को इन सड़कों को पूरा करने के लिए ज़मीन की सीधी खरीद के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी। इससे यातायात को सुव्यवस्थित करने में मदद मिलेगी और साथ ही, उत्तर-पूर्व के निवासियों को बेहतर कनेक्टिविटी भी मिलेगी”। जीडीए बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत अनुपूरक प्रस्ताव में कहा गया है कि सभी आठ सड़कों के निर्माण कार्य पूरा होने में भूमि संबंधी बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

Raj Nagar Extension के लोगों को कैसे होगा फायदा – Ghaziabad News

गौरतलब है कि ये सभी आठ सड़कें पूरी होने के बाद आसपास के लोगों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है। बता दें कि राज नगर एक्सटेंशन और आसपास की जगहों पर कनेक्टिविटी बद से बदतर होती गई है। पीक ऑवर्स में यातायात अस्त-व्यस्त रहता है, लोगों को अपने घर पहुंचने में घंटों लग जाते है। स्थानी निवासी लगातार इसे लेकर आवाज उठाते रहते है, लेकिन अभी तक विभाग की तरफ से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है, ताकि लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सके। गौरतलब है कि जीडीए लगातार गाजियाबाद में विकास कार्यों को तेजी से संपन्न कर रहा है (Ghaziabad News)।

Exit mobile version