शनिवार, दिसम्बर 20, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशGhaziabad News: खुशखबरी! गाजियाबाद में महज इतने लाख में मिलेगा 2 BHK...

Ghaziabad News: खुशखबरी! गाजियाबाद में महज इतने लाख में मिलेगा 2 BHK फ्लैट, लोकेशन जान झूम उठेंगे खरीददार

Date:

Related stories

Ghaziabad News: अगर आप भी गाजियाबाद में अपना घर खरीदने की सोच रहे है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। इसी बीच जीडीए यानि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने नए साल से पहले घर खरीदारों को बड़ी खुशखबरी दी है। बता दें कि गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम में पहले आओ पहले पाओ के तहत 2 बीएचके फ्लैट दिया जा रहा है। सबसे खास बात है कि इस फ्लैट की कीमत बेहद कम है, और आसानी से खरीदा जा सकता है। गौरतलब है कि गाजियाबाद में आजकल अपना घर खरीदना किसी सपने से कम नहीं है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

मात्र इतने लाख में खरीदे 2 बीएचके फ्लैट – Ghaziabad News

बता दें कि जीडीए ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण अफोर्डेबल हाउसिंग योजना – अपना घर पाने का सुनहरा अवसर। पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर निर्मित 2BHK आवास अब केवल ₹33.79 लाख में उपलब्ध। अगर लोकेशन की बात करें तो मधुबन बापूधाम, गाज़ियाबाद है। वहीं पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

कैसे करें आवेदन?

  • आवेदकों को www.gdafafs.gdaghaziabad.in पर जाना होगा।
  • पोर्टल पर स्वयं पंजीकरण करना होगा।
  • पंजीकरण के बाद, चयनित संपत्ति के कुल मूल्य का 10% पंजीकरण राशि ऑनलाइन जमा करनी होगी।
  • इसके बाद पोर्टल से आवेदन पत्र, भुगतान रसीद एवं संबंधित प्रपत्र जनरेट किए जाएंगे।
  • इन सभी दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड करने के बाद, आवंटन की अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

ऐसे प्राप्त करें सभी जरूरी जानकारी

विस्तृत जानकारी एवं पंजीकरण हेतु: http://gdafcfs.gdaghaziabad.in पर जाएं।
टोल-फ्री नंबर – 0120-4418384 कॉल कर सकते है। (सोम–शनि | प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक द्वितीय शनिवार एवं शनिवार को समय: 10:00 बजे से 02:00 बजे तक) है। आवेदन भारत का नागरिक हो। योजना में आवेदन करने की अंतिम तारीख पर आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम न हो।

Latest stories