Ghaziabad News: अगर आप भी गाजियाबाद में घर खरीदने की सोच रहे है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल GDA यानि Ghaziabad Development Authority कई इलाकों में आवासीय भूखण्ड, व्यवसायिक, कन्वीनियेन्ट शॉपिंग भूखण्ड, दुकान भूखण्ड, ओल्ड ऐज होम भूखण्ड, सामुदायिक भूखण्ड, शिक्षण संस्थान व हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, इत्यादि भूखण्डों को पाने का सुनहरा मौका प्रदान कर रहा है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि भी नजदीक आ गई है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
गाजियाबाद के इन इलाकों में मिल रहा है घर खरीदने का सुनहरा मौका
जीडीए की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार गाजियाबाद (Ghaziabad News) में घर खरीदने का एक सुनहरा मौका है। दी जानकारी के अनुसार इंदिरापुरम ज्ञानखण्ड – 4, में 16 निर्मित आवासीय योजना है, तो वहीं प्रताप विहार योजना सेक्टर – 11 डी-ब्लाक में, आवासीय भूखण्ड खरीदने का सुनहरा मौका है। इसके अलावा अगर कोई व्यवसायिक भूखण्ड लेना चाहता है तो वह इंदिरापुरम योजना न्यायखण्ड – 1 में, 28 व्यवसायिक भूखण्ड ले सकता है तो वहीं अम्बेडकर रोड डिस्ट्रिक्ट सैन्टर में करीब 11 व्यवसायिक भूखण्ड मौजूद है।

इसके अलावा भी कई अन्य स्थानों पर, 5 कन्वीनियेन्ट शॉपिंग भूखण्ड, निर्मित आवासीय भवन, दुकान , डिस्पेन्सरी , होटल, क्योस्क समेत कई अन्य भूखण्ड भी शामिल है।
आवासीय व अन्य भूखण्डों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि जल्द – Ghaziabad News
बता दें कि प्राधिकरण ने आवासीय व अन्य भूखण्डों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 26 जुलाई रखी है, यानि अगले दो दिनों तक ही आप इसके लिए अप्लाई कर सकते है। इसके अलावा आवेदन प्राप्त करने के लिए आवेदकों को उनके नजदीकी एचडीएफसी बैंक में जाना होगा, जहां से उनको एक फॉर्म दिया जाएगा। फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी दर्ज करके जमा करना होगा।
28 मई को आवासीय व अन्य भूखण्डों की होगा निलामी – Ghaziabad News
बताते चले कि प्राधिकरण द्वारा इन भूखण्डों की निलामी 28 मई को रखी गई है। जो हिंदी भवन, लोहिया नगर गाजियाबाद (Ghaziabad News) में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। प्राधिकरण द्वारा दी जानकारी के अनुसार इन भूखण्डों में शुद्ध पीने का पानी, मुख्य मार्ग पर बेहतर कनेक्टिविटी, दिल्ली-मरेठ आरआरटीएस रेल सेवा समेत कई सुविधाएं मिलेंगी, ताकि वहां पर रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।