Ghaziabad News: अगर आप भी नमो भारत ट्रेन में यात्रा करते है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल दिल्ली-मेरठ-गाजियाबाद आरआरटीएस कॉरिडोर के तहत दिल्ली से मेरठ के बीच नमो भारत ट्रेन चल रही है। हालांकि अभी इस रूट पर पूरा संचालन शुरू नहीं हुआ है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि इस रूट पर एक ऐसा स्टेशन है, जहां पहुंचने के बाद एयरपोर्ट जैसा महसूस होगा। इस स्टेशन के ऊपर रूफटॉप रेस्टोरेंट, शोरूम समेत यात्रियों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद रहेगी। चलिए आपको बताते है इस स्टेशन से जुड़े सभी अहम अपडेट
गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर बसेगी एक नई दुनिया
बता दें कि आरआरटीएस कॉरिडोर का एक अहम स्टेशन गाजियाबाद है। बता दें कि दिल्ली, गाजियाबाद से होते हुए यात्री मात्र कुछ मिनटों में ही मेरठ पहुंच सकेंगे। हालांकि अभी तक मेरठ तक नमो भारत ट्रेन का संचालन नहीं हो रहा है। इसके जल्द खुलने की संभाना है। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन भारत का पहला रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है, जिसमें रूफटॉप रेस्टोरेंट और मॉल जैसी सुविधाएं होंगी।
यानि यात्रा के साथ-साथ एयरपोर्ट की तरह शॉपिंग और स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। गौरतलब है कि गाजियाबाद बस स्टैण्ड होने के कारण इस स्टेशन में यात्रियों की काफी भीड़ रहती है। जिसे देखते हुए एनसीआरटीसी ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर स्थित स्टेशन पर व्यावसायिक उपयोग के लिए संपत्ति विकास (पीडी) क्षेत्रों के लाइसेंस हेतु बोलियां आमंत्रित की हैं।
यात्रियों को मिलेंगी ये विशेष सुविधाएं
जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर रूफटॉप और फाइन-डाइनिंग रेस्टोरेंट, कैफे, फूड कोर्ट, होटल, शोरूम, बैंक्वेट हॉल, फार्मेसी, वेलनेस सेंटर और क्षेत्रीय उत्पादों को प्रदर्शित करने वाले आउटलेट शामिल होंगे। यानि एक ही छत के नीचे यात्रियों को सभी प्रकार की सुविधा मिलेगी। यह कहना गलत नही होगा कि एयरपोर्ट की तरफ ही यात्रियों को सारी सुविधाएं मिलने जा रही है। माना जा रहा है कि इससे रोजगार और व्यासायिक क्षेत्र में भी नए अवसर पैदा होंगे।






