Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए गाजियाबाद, लोनी समेत कई जिलों के लिए मास्टर प्लान 2031 तैयार किया है। गौरतलब है कि यूपी सरकार कई जिलों को लगातार विकास करने में लगी हुई है, जिसमे मेरठ, आगरा, गाजियाबाद, जेवर, ग्रेटर नोएडा समेत कई जिले शामिल है। उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद, लोनी और मोदीनगर/मुरादनगर के लिए जीआईएस (भौगोलिक सूचना प्रणाली) आधारित एकीकृत मास्टर प्लान 2031 को मंजूरी दे दी है। इसकी जानकारी खुद जीडीए यानि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने दी है।
मास्टर प्लान 2031 के तहत इन जिलों का हो सकता है कायाकल्प
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मास्टर प्लान 2031 को मंजूरी मिलने के बाद प्राधिकरण अधिक ऊर्ध्वाधर विकास, अधिक औद्योगिक क्लस्टरों और टाउनशिपों के निर्माण, पारगमन-उन्मुख (टीओडी) क्षेत्रों, विशेष विकास क्षेत्रों (एसडीए) और पूर्वी परिधीय एक्सप्रेसवे तथा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के साथ विकास गतिविधियों के विस्तार का मार्ग प्रशस्त करेगा। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, नई योजना में 32017.81 हेक्टेयर क्षेत्र का विकास शामिल है, जबकि 2021 की योजना में 25,099.46 हेक्टेयर क्षेत्र का विकास प्रस्तावित था।
जीडीए के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने नए मास्टर प्लान 2031 को लेकर अहम जानकारी
मास्टर प्लान 2031 को लेकर जीडीए के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने जानकारी देते बताया कि “नई योजना में विकास क्षेत्र में 27.56% की वृद्धि शामिल है और यह ऊर्ध्वाधर विकास और निवासियों के लिए उपलब्ध मिश्रित भूमि उपयोग के साथ अधिक नियोजित विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी। नई योजना 6.473 मिलियन की आबादी के लिए अनुमानित है। नई योजना के तहत, हमने अपने मौजूदा आठ ज़ोन को बढ़ाकर कुल 15 ज़ोन कर दिया है।
फ़िलहाल, राजनगर एक्सटेंशन क्षेत्र के लिए हमारे पास एक ज़ोनल प्लान तैयार है। बाकी ज़ोन के लिए, हम एक पखवाड़े के भीतर प्रस्ताव-अनुरोध आमंत्रित करके प्रक्रिया शुरू करेंगे, और इस प्रस्ताव पर आगामी बोर्ड बैठक में भी विचार किया जा रहा है। एनसीआर परिवहन निगम (आरआरटीएस परियोजना को विकसित करने वाली एजेंसी) द्वारा टीओडी ज़ोन के लिए एक अलग योजना भी तैयार की जा रही है।”