Wednesday, May 21, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशइस खास रैंकिंग में GLA University का दबदबा! Amity के साथ टॉप...

इस खास रैंकिंग में GLA University का दबदबा! Amity के साथ टॉप 5 में पक्का किया स्थान; विस्तार से जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

GLA University ने पतंजलि यूनिवर्सिटी और रिसर्च फाउंडेशन के साथ किया करार

GLA University: आज विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने...

GLA University: जीएलए के कुलपति और CEO ने किया विज्ञान बस का शुभारंभ

GLA University: नवोन्मेश और तकनीकी शिक्षा ही रोजगार के...

GLA University: यूपी के मथुरा में स्थित जीएलए यूनिवर्सिटी ने अपने हिस्से एक और किताब हासिल कर लिया है। खबरों के मुताबिक टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा ब्रांच को दूसरा स्थान मिला है। Amity के बाद जीएलए मथुरा ब्रांच ने अपना स्थान पक्का किया है। यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रों के लिए तमाम व्यवस्थाएं, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और फैकल्टी के आधार पर किए गए इस रैंकिंग में GLA University का दबदबा एक बानगी मात्र है कि क्यों यह शिक्षण संस्थान छात्रों की पहली पसंद बनता है। मैनेजमेंट कोर्सेज के लिए छात्रों को तमाम सुविधाएं प्रदान कर रहे जीएलए यूनिवर्सिटी में इस खास उपलब्धि के लिए जश्न का हाल है और छात्र से लेकर फैकल्टी मेंबर्स तक खुशी मना रहे हैं।

एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में GLA University का दबदबा!

मैनेजमेंट कोर्स के लिए छात्रों की पहली पसंद बन चुके जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा को खास उपलब्धि मिली है। Times Higher Education Asia University Rankings 2025 में जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा ब्रांच ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस खास उपलब्धि के बाद मथुरा जीएलए यूनिवर्सिटी के चांसलर नारायण दास अग्रवाल ने खुशी जताई है। उन्होंने सभी फैकल्टी मेंमबर्स, मेहनती छात्रों व शिक्षण संस्थान से जुड़े अन्य लोगों को इस उपलब्धि का श्रेय दिया है। मैनेजमेंट कोर्स के लिए छात्रों की पहली पसंद बन चुके GLA University के मथुरा ब्रांच के नाम एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में खास उपलब्धि हाथ लगना, संस्थान की ओर से छात्रों को उपलब्ध कराई जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर मोहर लगाता है।

छात्रों की पसंद बन चुके जीएलए यूनिवर्सिटी की खासियत

यूं तो मथुरा व ग्रेटर नोएडा में स्थित जीएलए यूनिवर्सिटी की कई खूबिया हैं। हालांकि, मैनेजमेंट कोर्स के लिए इसका नाम देश के विभिन्न हिस्सों में विख्यात है। छात्रों को इंडस्ट्री बेस्ड शिक्षा के साथ इंडिग्रेटेड लर्निंग उपब्ध कराना हो, या उन पर ध्यान केन्द्रित कर उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर प्लेसमेंट की राह आसान बनाना। GLA University हर पहलुओं पर खरा उतरता है। यही वजह है कि आज एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा ब्रांच को दूसरा स्थान मिला है। जीएलए से इतर एमिटी को पहला स्थान और शारदा यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा, गलगोटिया यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा और शिव नादर यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा को क्रमश: तीसरा, चौथा और पांचवा स्थान मिला है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories