रविवार, जुलाई 20, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशGorakhpur Link Expressway के खुलने के बाद Ganga Expressway पर सुगम होगा...

Gorakhpur Link Expressway के खुलने के बाद Ganga Expressway पर सुगम होगा सफर! आजमगढ़ समेत इन जिलों के लिए साबित हो सकता है गेमचेंजर

Date:

Related stories

Gorakhpur Link Expressway: उत्तर प्रदेश में बुनियादी सड़क सुधार का कार्य जोरो पर है। इस क्रम में एकसाथ कई एक्सप्रेसवे को विकसित किया जा रहा है। इसमें एक नाम गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का भी है। अभी तक गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे शुरू होने को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ चुकी है। मगर हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एक्सप्रेसवे का 20 जून 2025 को उद्घाटन किया जा सकता है। ऐसे में कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के खुलने के बाद Ganga Expressway पर यात्रा काफी सरल हो सकती है।

Gorakhpur Link Expressway से आसान होगा Ganga Expressway का सफर!

जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पूर्वी यूपी के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है। इस एक्सप्रेसवे के जरिए पूर्वी यूपी के लाखों लोगों को पश्चिमी यूपी तक आने में काफी अधिक सुविधा होने की संभावना है। मगर साथ ही बताया जा रहा है कि इसके स्टार्ट होने के बाद Ganga Expressway पर यात्रा करने वाले लोगों को भी लाभ होगा। अभी तक गंगा एक्सप्रेसवे नहीं खुला है, मगर गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के जरिए कई जिलों में बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकती है। इसमें गंगा एक्सप्रेसवे के आसपास आने वाले जिलों के नाम भी शामिल हैं। गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे को आपस में लिंक किया जाएगा।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे से इन जिलों को मिलेगा बंपर फायदा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Gorakhpur Link Expressway गोरखपुर से स्टार्ट होकर अंबेडकरनगर, संत कबीर नगर और आजमगढ़ पर जाकर खत्म होगा। बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के माध्यम से गोरखपुर और प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीच का सफर काफी कम हो जाएगा। दोनों शहरों के बीच लगभग 3 घंटे में यात्रा पूरी की जा सकती है। इस एक्सप्रेसवे के Ganga Expressway के साथ लिंक होने के बाद आजमगढ़, संत कबीर नगर और अंबेडकरनगर जिलों में विकास को बढ़ावा मिल सकता है।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का 2 जगह होगा उद्घाटन

बीती कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि Gorakhpur Link Expressway का 17 जून को उद्घाटन किया जा सकता है। इस संबंध में प्रदेश प्रशासन जोरो-शोरों के साथ तैयारियां कर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन कर सकते हैं। खबरों के अनुसार, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का 2 जगह पर उद्घाटन किया जाएगा। गोरखपुर और आजमगढ़ दोनों जिलों में भव्य समारोह आयोजित होने की संभावना है। फिलहाल गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के शुरू होने की तारीख की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories