Sunday, May 25, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशGorakhpur Link Expressway से सुगम हो जाएगा पूर्वांचल यूपीवासियों का सफर! इन...

Gorakhpur Link Expressway से सुगम हो जाएगा पूर्वांचल यूपीवासियों का सफर! इन 3 जिलों के लाखों लोगों को हो सकता है फायदा; जानें अपडेट

Date:

Related stories

Gorakhpur Link Expressway: उत्तर प्रदेश में एकसाथ कई सारे एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य चल रहा है। इन एक्सप्रेसवे के जरिए यूपी आने वाले कुछ सालों में अपनी बुनियादी ढांचे को काफी मजबूत बना सकता है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे अगले महीने पूरी तरह से बनकर तैयार हो सकता है। जी हां, ‘Jagran’ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे 15 जून 2025 तक तैयार हो जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के साथ जोड़ा जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, राज्य प्रशासन की ओर से हाल ही में यूपीडा को गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के शेष निर्माण कार्य के लिए 60 करोड़ स्पीकृत किए गए हैं।

Gorakhpur Link Expressway पर क्या है लेटेस्ट अपडेट?

Jagran की रिपोर्ट के मुताबिक, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर सिर्फ 1 किलोमीटर सर्विस लेन पर डामर बिछाने का काम बाकी है। वहीं, बेलघाट स्थित कम्हरियाघाट पुल के पास एप्रोच मार्ग को सेफ बनाने का काम चल रहा है। एप्रोच मार्ग को तीन स्तरीय सुरक्षा देने के लिए 1 हफ्ते में काम पूरा कर लिया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 23 अप्रैल 2025 को सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निमार्ण कार्य का निरीक्षण किया था। साथ ही अधिकारियों को जल्द से जल्द गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का काम पूरा करने के निर्देश दिए थे।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे से इन जिलों को होगा फायदा

मालूम हो कि Gorakhpur Link Expressway सहजनवां के पास जैतपुर से स्टार्ट होगा और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आजमगढ़ जिले के सलारपुर से कनेक्ट होगा। जानकारी के मुताबिक, इस एक्सप्रेसवे को तैयार करने में लगभग 7 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे लगभग 91.35 किलोमीटर लंबा है। यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर के अलावा अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, आजमगढ़ जिलों को सीधा लाभ पहुंचा सकता है। इस एक्सप्रेसवे के जरिए लाखों लोगों को सीधा लाभ हो सकता है।

बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेसवे के जरिए पूर्वांचल यूपीवासियों का सफर काफी सुगम हो जाएगा साथ ही गोरखपुर से लखनऊ के बीच की दूरी में 30 से 40 किलोमीटर कम हो जाएगा। ‘Jagran’ की रिपोर्ट के मुताबिक, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के जरिए गोरखपुर से लखनऊ का सफर लगभग 4 घंटे में पूरा हो जाएगा।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories