रविवार, सितम्बर 28, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशGurugram News: दिल्ली-जयपुर हाईवे और फरीदाबाद रोड पर मिलेगी नीदरलैंड वाली सुविधाएं,...

Gurugram News: दिल्ली-जयपुर हाईवे और फरीदाबाद रोड पर मिलेगी नीदरलैंड वाली सुविधाएं, यात्रियों के साथ जानवरों को होगा बड़ा फायदा

Date:

Related stories

Gurugram News: अगर आप भी गुरुग्राम में रहते हैं और दिल्ली-जयपुर हाईवे और फरीदाबाद रोड की तरफ ज्यादा आना-जान करते हैं तो, यकीन मानिए ये खबर आपके चेहरे पर बहुत ही अच्छी मुस्कान लेकर आने वाली है। क्योंकि यहां पर नीदरलैंड देश की सुविधा मिलने जा रही है। इसका फायदा सीधे तौर पर जंगली जानवरों और इंसानों को होगा। क्योंकि यहां पर एक खास तरह का अंडरपास बन सकता है। जिसकी वजह से गाड़ियों के भी एक्सीडेंट कम होंगे और जानवरों की भी दर्दनाक मौत नहीं होगी।

दिल्ली-जयपुर हाईवे और फरीदाबाद रोड पर जल्द बन सकते हैं 6 अंडर पास

दिल्ली-जयपुर हाईवे और फरीदाबाद रोड पर अकसर जंगली जानवरों के एक्सीडेंट की खबरें सामने आती रहती हैं। जिसकी वजह से कभी-कभी यहां से गुजर रहे यात्रियों को भी हादसों का शिकार होना पड़ता है। इस गंभीर समस्या का अब समाधान अधिकारियों के द्वारा निकाल लिया गया है। यहां पर नीदरलैंड की तर्ज पर 6 अंडरपास बनने जा रहे हैं। ये वाइल्ड लाइफ कॉरिडोर इन बेजुबान जानवरों को निकलने का नया रास्ता भी देंगे और बढ़े हुए हादसों को भी रोकेंगे। इन कॉरिडोर के बनने से जंगली जानवर बिना किसी हादसे का शिकार हुए सड़का को नीचे से पार कर सकेंगे। ये कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव वन्यजीव विभाग की तरफ से तैयार किया गया है। इसकी जानकारी खुद वन्य जीव अधिकारी आरके जांगड़ा ने दी है। बहुत जल्द यहां पर सुरक्षित अंडरपास का निर्माण कर दिया जाएगा। अभी तक सरकार की तरफ से इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि, राज्य सरकार इस प्रस्ताव को पास कर सकती है।

Gurugram News: जानवरों और इंसानों को मिलेगा फायदा

आपको बता दें, पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-जयपुर हाईवे और फरीदाबाद रोड पर जंगली जानवरों के वाहनों से टकराने के मामले काफी बढ़ गए हैं। इन घटनाओं को देखते हुए ही वन्य विभाग की तरफ से सुरक्षित कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इन सभी अंडर पास का फायदा सिर्फ जानवरों को नहीं बल्कि वहां, से गुजरने वाले इंसानों को भी होगा। क्योंकि अंडरपास के बनने से सभी जानवर मैन सड़क से ना गुजरकर नीचे से रास्ते को पार करेंगे।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories