Hindon Airport: गाजियाबाद में स्थित हिंडन एयरपोर्ट से लगातार कई राज्योंं के लिए फ्लाइट संचलित की जा रही है, जिससे अब लोग आसानी से एक राज्य से दूसरे राज्य के बीच उड़ान भरेंगी। सबसे खास बात है कि अब लोगोंं कि दिल्ली एयरपोर्ट जानेंं की जरूरत नहीं होगी। वहींं अब खबर आ रही है कि Hindon Airport से किशनगढ़ के लिए नई फ्लाइट सेवा शुरू होने जा रही है, इसकी जानकारी खुद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंंडिया द्वारा दी गई है। गाजियाबाद से किशनगढ़ तक विमान सेवा शुरू होने के बाद धार्मिक पर्यटन, शिक्षा, व्यापार के लिहाज से दोनों राज्यों के लिए गेमचेंजर साबित होगा।
Hindon Airport से इस राज्य के बीच शुरू होगी उड़ान सेवा
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंंडिया द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार “हिंडन से किशनगढ़ – अब सीधी उड़ान आपके विश्वास और विकास तक! NCR से अजमेर-पुष्कर और मेड़ता की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक यात्रा होगी अब और भी सुगम।
यह नई हवाई सेवा धार्मिक पर्यटन, शिक्षा, व्यापार और किशनगढ़ के संगमरमर व हस्तशिल्प उद्योग को देगी नई दिशा”। मालूम हो कि बड़ी संख्या मेंं लोग घूमने के लिए राजस्थान के अलग-अलग शहर मेंं जाते है, हींं अब पश्चिमी यूपी मेंं रहने वाले लोग आसानी से Hindon Airport से किशनगढ़ (राजस्थान) तक सफर तय कर सकेंगे।
धार्मिक पर्यटन, शिक्षा, व्यापार के लिए साबित होगा गेमचेंजर
गौरतलब है कि Hindon Airport से किशनगढ़ (राजस्थान) तक उड़ान सेवा शुरू होने के बाद अब दिल्ली एनसीआर से अजमेर, पुष्कर और मेड़ता जाना होगा और भी आसान, धार्मिक यात्राओं, तीर्थटन और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा। किशनगढ़ के संगमरमर व हस्तशिल्प उघोग को मिलेगा बढ़ावा। शिक्षा और व्यापारिक गतिविधियों को मिलेगी नई उड़ान। गौरतलब है कि इससे बड़ी संंख्या में लोगों को फायदा होने की उम्मीद है। इसके अलावा पश्चिमी यूपी से राजस्थान तक की आवाजाही और आसान हो जाएगा।