Jewar Airport: क्या आप नोएडा के आसपास रहते हैं, अगर हां, तो आने वाले समय में आपको नोएडा में विकास की नई उड़ान देखने को मिल सकती है। यह तो आप जानते ही होंगे कि उत्तर प्रदेश सरकार जेवर एयरपोर्ट को लेकर काफी सक्रियता दिखा रही है। यूपी सरकार नोएडा इंटरनेशनल हवाईअड्डे को लेकर कई बड़ी परियोजनाओं पर काम कर रही है। मगर क्या आप जानते हैं कि जेवर एयरपोर्ट शुरू होने के बाद आसपास के हाउसिंग रियल एस्टेट सेक्टर में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। इस संंबंध में कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं।
Jewar Airport से हाउसिंग रियल एस्टेट सेक्टर में आएगी तेजी
एशिया के सबसे बड़े हवाईअड्डे के तौर पर तैयार किए जा रहे जेवर एयरपोर्ट को स्टार्ट करने की तारीख अप्रैल 2025 बताई जा रही है। ऐसे में जेवर एयरपोर्ट के आसपास हाउसिंग रियल एस्टेट की योजनाओं में मांग देखने को मिल रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि हाउसिंग रियल एस्टेट कई खरीदार और निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकता है। आप इस बात से अवगत होंगे कि जेवर एयरपोर्ट बनने के बाद आसपास के एरिया में परिवहन कनेक्टिविटी, बुनियादी ढांचे के साथ-साथ कमर्शियल हब भी बन सकता है।
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जेवर एयरपोर्ट ने यमुना एक्सप्रेसवे, ग्रेटर नोएडा के आसपास के हाउसिंग रियल एस्टेट सेक्टर में लोगों की रुचि बढ़ रही है। जेवर एयरपोर्ट के करीब हाउसिंग रियल एस्टेट बाजार में कई लग्जरी अपार्टमेंट और विला बनाने की तैयारी की जा रही है। ऐसे में लग्जरी और प्रीमियम घरों की चाह रखने वालों के बीच इस एरिया में घर खरीदने और निवेश करने की इच्छा में इजाफा देखा जा रहा है।
Jewar Airport बनने के बाद Noida को मिल सकती है विकास की नई उड़ान
कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जेवर एयरपोर्ट स्टार्ट होने के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा के हाउसिंग रियल एस्टेट सेक्टर तूफानी रफ्तार आ सकती है। इसके पीछे कारण साफ है कि इस एरिया में कई बड़ी कंपनियां अपने लग्जरी दफ्तर बना सकती है। साथ ही जेवर एयरपोर्ट के बनने के बाद यहां पर कमर्शियल मार्केट तैयार हो सकती है। जेवर एयरपोर्ट के पास कमर्शियल मार्केट में काफी खरीदार और निवेशक अपनी दिलचस्पी दिखा सकते हैं। ऐसे में साफ है कि आने वाले समय में नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत कई आसपास के क्षेत्रों में विकास की नई रफ्तार देखी जा सकती है।
जेवर एयरपोर्ट से इस तरह जुड़ेगा वीवीआईपी कॉरिडोर
उधर, कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने वीवीआईपी और इमरजेंसी कॉरिडोर के लिए अहम प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। लगभग 8 किलोमीटर लंबे वीवीआईपी और इमरजेंसी कॉरिडोर बनाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे और Jewar Airport के बीच 60 मीटर के रोड का निर्माण किया जाएगा। फिलहाल इस बाबत अभी तक कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं है।