SBI Clerk Mains Result 2025: एसबीआई क्लर्क मेंस रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। जिसे जानकर एसबीआई क्लर्क जूनियर एसोसिएट मेंस परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवारों के चेहरे खिल उठेंगे। दरअसल इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही आने वाला है। इसे लेकर अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एसबीआई क्लर्क जूनियर एसोसिएट मेंस सरकारी रिजल्ट जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जारी करने वाला है। जिसके बाद उम्मीदवार अपनी लॉग इन डिटेल्स के साथ आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। ध्यान दें कि भर्ती बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद मेरिट लिस्ट जारी करेगा। इसमें चयनित उम्मीदवारों के नाम मौजूद होंगे। एसबीआई मेंस परीक्षा रिजल्ट के बाद उम्मीदवार अंतिम चयन प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ेंगे।
SBI Clerk Mains Result 2025: एसबीआई क्लर्क रिजल्ट कब तक आएगा?
आपको बता दें कि एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट के बाद मेंस परीक्षा 10 और 12 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी। इसके बाद उम्मीदवारों के बीच यह सवाल प्रासंगिक बना हुआ है कि SBI Clerk Mains Result 2025 कब जारी होगा? हालांकि खबर लिखे जाने तक अभी तक आधिकारिक तौर पर एसबीआई क्लर्क मेंस रिजल्ट 2025 जारी होने की सही तारीख की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन इन सबके बीच संभावना लग रही है कि इस भर्ती परीक्षा के नतीजे जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे। ध्यान रहे कि एसबीआई मेरिट लिस्ट ऑनलाइन जारी की जाएगी। इसके कुछ दिनों बाद उम्मीदवारों के लिए अलग से स्कोरकार्ड जारी किए जाएंगे। आइए जानते हैं कि एसबीआई मेंस रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपना परीक्षा परिणाम कैसे चेक कर पाएंगे। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
SBI Clerk Mains Result 2025: एसबीआई क्लर्क का रिजल्ट कैसे चेक करें?
- सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करें।
- होम पेज पर Careers सेक्शन पर क्लिक करें।
- नए पेज खुलने के बाद एसबीआई Current Openings पर क्लिक करें।
- Recruitment of Junior Associates (Customer Support & Sales) लिंक पर क्लिक करें।
- अब स्क्रीन पर दिख रहे SBI Clerk Mains Result 2025 Download Link पर क्लिक करें।
- अभ्यर्थी रोल नंबर और जन्म तिथि, रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर सबमिट करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर एसबीआई क्लर्क रिजल्ट दिखेगा।
- इसमें अपना नाम और रोल नंबर की डिटेल्स चेक करें।