Home एजुकेशन & करिअर CISF Recruitment 2025: सीआईएसएफ में हेड कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती,...

CISF Recruitment 2025: सीआईएसएफ में हेड कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती, यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स और सबकुछ

CISF Recruitment 2025: सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को हर महीने सैलरी के रूप में पे लेवल-4 के अनुसार 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये वेतन दिए जाएंगे। इस वैकेंसी के जरिए कुल 403 पद भरे जाएंगे।

0
CISF Recruitment 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)
CISF Recruitment 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

CISF Recruitment 2025: सरकारी नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने हेड कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। इस वैकेंसी के जरिए कुल 403 पद भरे जाएंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाना होगा। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 जून 2025 तय की गई है।

CISF Recruitment 2025: सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती शैक्षणिक योग्यता डिटेल्स

CISF Head Constable Recruitment के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और खेल, खेल और एथलेटिक्स में राज्य, राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय का प्रतिनिधित्व करने का अनुभव होना चाहिए। ध्यान दें कि आवेदक की आयु सीमा 1 अगस्त 2025 तक 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों का जन्म 02/08/2002 से पहले और 01/08/2007 के बाद नहीं होना चाहिए।

CISF Recruitment 2025: सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती आवेदन शुल्क विवरण

आपको बता दें कि CISF Head Constable Recruitment चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-4 के अनुसार हर महीने 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा। वहीं मालूम हो कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क कैटेगरी वाइज रखा गया है। जिसमें जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं सीआईएसएफ हेड कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए महिला, एससी, एसटी आवेदकों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

ये भी पढ़ें: BPSC Job Vacancy: बिहार में निकली है बंपर सरकारी वैकेंसी! सरकारी इंजीनियर के पदों पर होगी भर्ती, यहां देखें डिटेल्स

Exit mobile version