Kanpur Lucknow Expressway: उत्तर प्रदेश में नए राजमार्गों और एक्सप्रेसवे का जाल बिछाया जा रहा है, ताकि उत्तर प्रदेश को विकसित भारत मिशन के तहत जल्द से जल्द आगे बढ़ाया जा सके। इसी कड़ी यूपी सरकार ने पूरे प्रदेश में लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के सड़क ढांचे में बड़ा सुधार करने का निर्णय लिया है। इसमें कई एक्सप्रेसवे का नाम शामिल है। ऐसे में कानपुर लखनऊ एक्सप्रेसवे का काफी लंबे टाइम से इंतजार किया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है।
Kanpur Lucknow Expressway पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकेंगी गाड़ियां
कई हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कानपुर लखनऊ एक्सप्रेसवे की सौगात इसी साल के अंत तक मिल सकती है। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद यूपी के कई जिलों में आवागमन आसान हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के जरिए कानपुर लखनऊ के बीच का सफर सिर्फ 70 मिनट में खत्म हो सकता है। अभी वर्तमान में लगभग 2 घंटे से अधिक का टाइम लगता है। इस एक्सप्रेसवे पर 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन चलाए जा सकते हैं। ऐसे में एक तरफ, जहां लोगों का समय बचेगा, वहीं, दूसरी ओर, इस एक्सप्रेसवे पर लोगों को कई सुविधाएं भी मिल सकती हैं।
कानपुर लखनऊ एक्सप्रेसवे से इन जिलों को सीधा लाभ
ताजा लीक्स की मानें, तो कानपुर लखनऊ एक्सप्रेसवे को लेकर बताया जा रहा है कि इसका निर्माण कार्य लगभग 99 फीसदी पूरा हो चुका है। ऐसे में यह एक्सप्रेसवे वाहनों के इस्तेमाल के लिए तैयार है। मगर अभी अंतिम मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है। साथ ही इसका नया कैरिजवे लखनऊ के बाहरी इलाके में सरोजिनी नगर को उन्नाव जिले में गंगा नदी के पास शुक्लागंज से जोड़ता है। यह एक्सप्रेसवे लखनऊ में शहीद पथ से शुरू होकर बंथरा, बनी दतौली कांथा, तौरा, नेओरना, अमरसास और रावल हुए कानपुर की ओर जाएगा। ऐसे में इन सभी जिलों के लाखों लोगों को इसका सीधा लाभ मिलने का अनुमान है।
जानिए कब तक खुल सकता है यह एक्सप्रेसवे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कानपुर लखनऊ एक्सप्रेसवे को 6 लेन के साथ तैयार किया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे की कुल दूरी लगभग 63 किलोमीटर है। इस एक्सप्रेसवे को लगभग 4700 करोड़ रुपये की लागत के साथ तैयार किया जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे को दिसंबर 2025 तक जनता के लिए खोला जा सकता है। हालांकि, अभी तक इस एक्सप्रेसवे को लेकर कोई भी आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है।
