Kanwar Yatra 2025: हर साल की तरह इस साल भी कांवड़ यात्रा को भव्य और सुरक्षित बनाने के लिए योगी आदित्यनाथ बीते दिन गाजियाबाद पहुंचे, जहां उन्होंने कई विभाग के अधिकारियों के साथ मुलाकात की, बैठक के दौरान अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने स्वच्छता, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, चिकित्सा सुविधाएं और अग्निशमन जैसी आवश्यक सुविधाओं को चुस्त दुरस्त करने के लिए कहा, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या न हो। मालूम हो कि 11 जुलाई से कावंड़ यात्रा की शुरूआत हो रही है। चलिए आपको बताते है कि इस बार किन चीजों पर प्रतिबंध रहेगा और कावंड़ियों को कौन सी विशेष सुविधाएं मिलेंगी।
Kanwar Yatra 2025 के दौरान इन चीजों पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
यूपी सरकार ने Kanwar Yatra 2025 को लेकर तैयारियां तेज कर दी है, इसके साथ ही बीते दिन यानि 26 जून 2025 को सूबे के सीएम Yogi Adityanath गाजियाबाद पहुंचे थे। जहां उन्होंने कावंड़ यात्रा 2025 को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कांवड़ यात्रा के दौरान कुछ चीजों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
कांवड़ यात्रा मार्ग पर कहीं भी खुले में मांस आदि की बिक्री नहीं होगी, शराब की दुकानें बंद रहेंगी, पांच फीट ऊंचाई तक के बिजली के खंभों को इन्सुलेटेड प्लास्टिक शीट से ढंका जाएगा, धार्मिक यात्राओं में अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन और धार्मिक प्रतीकों का राजनीतिक उपयोग करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, ताकि कांवड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। वहीं पिछले साल की तरह इस साल भी कांवड़ यात्रा के रास्ते में पड़ने वाले सभी दुकानों पर नाम को प्रदर्शित करने अनिवार्य होगा।
कांवड़ यात्रा 2025 के दौरान यात्रियों को मिलेंगी ये विशेष सुविधाएं
आगामी कांवड़ यात्रा को देखते हुए यूपी के सीएम Yogi Adityanath ने मीटिंग के दौरान अधिकारियों को मुरादनगर से टीला मोड़, कादराबाद बॉर्डर से गाजियाबाद-दिल्ली बॉर्डर, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, एनएच-24 और एनएच-9 समेत महत्वपूर्ण मार्गों पर विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया। सीएम कार्यालय ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों से कांवड़ शिविर लगाने, सड़कों की मरम्मत करने, वॉच टावर, स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी, शौचालय, स्वच्छ पेयजल और चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा है। गौरतलब है कि Kanwar Yatra 2025 से पहले तैयारियों को तेज कर दिया गया है।
गाजियाबाद प्रगति का एक चमकदार उदाहरण – Yogi Adityanath
बैठक के दौरान Yogi Adityanath ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि “गाजियाबाद प्रगति का एक चमकदार उदाहरण बन गया है। कभी अपराध और गैंगवार के लिए जाना जाने वाला यह शहर अब विकास और सुशासन का मॉडल बन गया है।
दस साल पहले, किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि गाजियाबाद 12-लेन वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएगा। यह भी अकल्पनीय था कि भारत की पहली रैपिड रेल गाजियाबाद से होकर गुजरेगी, जिससे यह इस उन्नत परिवहन प्रणाली से जुड़ने वाला पहला शहर बन जाएगा”।