शुक्रवार, अक्टूबर 3, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशKashi Vishwanath Temple: श्रद्धालुओं को बाबा विश्वनाथ के दरबार में करनी होगी...

Kashi Vishwanath Temple: श्रद्धालुओं को बाबा विश्वनाथ के दरबार में करनी होगी जेब ढीली, मंदिर समिति ने आरती और दर्शन की फीस बढ़ाई 

Date:

Related stories

Kashi Vishwanath Temple: बनारस में स्थित बाबा विश्वनाथ के दरबार में हर कोई श्रद्धालु चाहता है कि उनका दर्शन एक बार हो जाए। ऐसे में बाबा के दरबार पर भीड़ का होना लाजमी है, जब सावन के महीने को शुरु होने में बहुत कम दिन शेष रह गए हों। इसी बात का विचार और विमर्श करते हुए Kashi Vishwanath Temple” समिति ने यह फैसला लिया है, कि अब से मंदिर में होने वाली और बाबा के दर्शन की शुल्क बढ़ाई जा रही है। ऐसे में सभी भक्तजनों को यह जानना अत्यंत आवश्यक हो जाता है कि समिति ने आखिर कितनी शुल्क बाबा के दर्शन और आरती में शामिल होने के लिए रखी है। 

ये भी पढ़ें: विपक्षी एकता पर केंद्रीय मंत्री Anurag Thakur का तंज, कहा- ‘बैठक में राहुल गांधी की शादी का प्रस्ताव पास, अब मम्मी हैं नाराज’

कितना देना होगा शुल्क ? 

बता दें कि बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहले 500 रुपये का शुल्क लगता था, लेकिन अब के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को 750 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं “Kashi Vishwanath Temple” में मंगला आरती की बात करें तो यहां हर रोज आरती की जाती है। ऐसे में कुछ दिन पहले ही समिति ने भीड़ को देखते हुए आरती की फीस को 500 से बढाकर 1000 रुपए  किया था, और अब समिति ने एक और फैसला लेते हुए आरती की फीस 1000 से बढाकर 2000 रुपए कर दी है। समिति इसके अलावा “पांच शास्त्री” से रुद्राभिषेक कराने का खर्च पहले 2100 रुपये लगा करता था, जिसे अब बढ़ाकर 3000 रुपये कर दिया गया है। साथ ही “श्रावण सन्यासी भोग” की राशि 4500 से बढ़ाकर अब 7500 रुपये कर दी गई है।     

मंदिर के कार्यकारी अधिकारी ने क्या बताया ?  

श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी देते मंदिर के कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि मंदिर में आठ सोमवार के लिए बाबा के श्रृंगार का कार्यक्रम तय कर दिया गया है, जो कि निम्नवत है

10 जुलाई (पहला सोमवार) – बाबा की चल प्रतिमा का श्रृंगार किया जाएगा

17 जुलाई (द्वितीय सोमवार)- गौरी शंकर का श्रृंगार होगा

24 जुलाई (तृतीय सोमवार)-  अमृत वर्षा श्रृंगार किया जाएगा

31 जुलाई (चौथा सोमवार)- बाबा भागीरथी का श्रृंगार किया जाएगा

7 अगस्त (पांचवां सोमवार)- बाबा का तपस्यारत पार्वती का श्रृंगार किया जाएगा

14 अगस्त (छठा सोमवार)- शंकर पार्वती गणेश श्रृंगार किया जाएगा

 21 अगस्त (सातवां सोमवार)- अर्धनारीश्वर श्रृंगार किया जाएगा 

28 अगस्त (आठवां सोमवार)- बाबा का रुद्राक्ष श्रृंगार किया जाएगा

अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अंत में 31 अगस्त को वार्षिक झूला श्रृंगार किया जाएगा।  

ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में नहीं थम रही चाकूबाजी, अब बृजपुरी में युवक ने चाकू से किया हमला, एक की मौत, एक घायल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories