Life Insurance Fraud: संभल पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसने जीवन बीमा के नाम पर करोड़ों की ठगी की है, बताते चले कि इसमे गरीब, बीमार लोगों को निशाना बनाया जाता था, जिनकी मृत्यु कुछ महीने में होने वाली थी। बता दें इनका गिरोह इतना बड़ा था कि इनमे आशा वर्कर से लेकर बैक के कर्मचारी, कई बीमा कंपनियों के लोग शामिल थे, यही नहीं यह गिरोह यूपी, असम, गुजरात समेत कई राज्यों में ठगी करता था। दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन गैंग ने 2 सालों में करीब 30 करोड़ की Life Insurance Fraud किया है, वहीं माना जाना रहा है कि यह पूरा फ्रॉड 100 करोड़ रूपये तक हो सकता है।
जीवन बीमा के नाम पर करोड़ों की ठगी का हुआ पर्दाफाश
आपको बता दें कि यह गैंग उन लोगों को टारगेट करती था, जो आर्थिक रूप से बेहद कमजोर और इनके परिवार में कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसकी मृत्यु कुछ महीनों में होने वाली थी। यह गैंग पहले ऐसे लोगों का पता लगाती थी, और सरकार द्वारा आर्थिक मदद का झासा देकर उस बिमार व्यक्ति से कई जगहों पर साइन और अंगूठा ले लिया जाता था, साथ ही उसके आधार कार्ड व अन्य जरूरी दस्तावेज भी ले लिए जाते थे।
उसके बाद उस व्यक्ति के नाम पर एक जीवन बीमा पॉलिसी खोली जाती थी, वह जब उसकी मौत हो जाती थी, तो यह गिरोह बीमा पॉलिसी का सारे पैसा ले लेते थे, बिना परिवार की जानकारी के, बता दें कि इसका खुलासा खुद संभल जिले की अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह नेटवर्क पूरे देश में फैला है, और 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं अन्य लोगों क तला जारी है।
100 करोड़ रूपये से ज्यादा का हो सकता है Life Insurance Fraud
संभल जिले की अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा के अनुसार पिछले 2 सालों में इस गैंग ने 30 करोड़ रूपये से अधिक की फर्जी बीमा पॉलिसी की है। बता दें कि यह रैकेट पिछले 10 सालों से काम कर रहा था, जहां 100 करोड़ से अधिक का फ्रॉड होने की उम्मीद है, वहीं दैनिक भास्कर ने इस रिपोर्ट में कई ऐसे चश्मदीदों का बयान लिए जिसमे वह कहते हुए नजर आ रहे थे कि उनके घर में कुछ लोग आए,
सरकारी राहत देने का झासा दिया, और फिर उनके सारे दस्तावेज ले गए, और उनके खाते से बीमा पॉलिसी के सारे पैसे निकाल लिए गए, उन्हें कुछ भी नहीं मिला। वहीं पुलिस अब पता लगा रही है कि यूपी के अलावा यह गिरोह और कहा एक्टिव था। गौरतलब है कि फर्जीवाड़े के इस अनोखे तरीके ने प्रशासन के होश उड़ा दिए है।
ASP संभल ने बताए बचने के तरीके
बता दें कि इस खबर को सचिन गुप्ता नाम के एक एक्स हैंडल से शेयर किया गया था, जिसपर ASP संभल अनुकृति शर्मा ने रीट्वीट करते हुए लिखा कि “खुद जागरूक बनें, दूसरों को भी जागरूक करें। किसी भी अंजान व्यक्ति को अपने दस्तावेज़ न दें।
बिना समझे कहीं भी अंगूठा या हस्ताक्षर न करें।जब भी कोई आपको प्रलोभन दे, तो सतर्क हो जाएं कि कहीं यह कोई ठग तो नहीं। अगर आपके साथ भी ऐसा फ्रॉड हुआ है, तो आगे आएं और रिपोर्ट करें”।