Tuesday, April 29, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेश'जितने तीर्थ स्थल हैं, हम सभी खोजेंगे..,' संभल में खुदाई पर CM...

‘जितने तीर्थ स्थल हैं, हम सभी खोजेंगे..,’ संभल में खुदाई पर CM Yogi Adityanath की खरी-खरी बात, इस्लाम का जिक्र कर ये क्या बोल गए बाबा?

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: एक पॉडकास्ट के माध्यम से सीएम योगी आदित्यनाथ की खरी-खरी बात सामने आ गई है। संभल में खुदाई का मुद्दा हो या मुसलमानों की सुरक्षा पर उठ रहे सवाल, इन सभी पर सीएम योगी ने बेबाकी से अपना पक्ष रखा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभल में हुई खुदाई पर स्पष्ट किया है कि जितने भी तीर्थ स्थल हैं, हम सभी खोजेंगे और दुनिया को बताएंगे कि वे आकर देखें संभल में क्या हुआ था। CM Yogi Adityanath ने इस्लाम का जिक्र कर बड़ी बात कही है जिसे मुसलमानों के लिए व्यापक तौर पर संदेश के रूप में माना जा रहा है। इससे इतर वक्फ संशोधन विधेयक भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ज़हन में रहा है और इस पर भी खरी-खरी बात सामने आई है।

CM Yogi Adityanath की खरी-खरी बात से चढ़ा सियासी गलियारों का पारा!

स्मिता प्रकाश के साथ एक पॉडकास्ट में सीएम योगी आदित्यनाथ ने संभल में चल रहे उत्खनन कार्य पर बेबाकी से अपना पक्ष रखा है। CM Yogi Adityanath ने कहा है कि “संभल में 54 तीर्थ स्थलों की पहचान की गई है। जितने भी हैं, हम सभी खोजेंगे और दुनिया को बताएंगे कि वे आकर देखें कि संभल में क्या हुआ था। संभल सत्य है।”

इस्लाम का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि “इस्लाम कहता है अगर आप हिंदू मंदिर या हिंदू घर को तोड़कर कोई पूजा स्थल बनाते हैं, तो इसे सर्वशक्तिमान स्वीकार नहीं करता है।”

सीएम योगी ने आगे वक्फ संशोधन विधेयका का जिक्र कर कहा है कि “वक्फ के नाम पर आखिर कितनी जमीन पर कब्जा करोगे? मस्जिदों पर कब्जा करके भाजपा क्या करेगी? मुझे लगता है कि वे गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। क्या उन्होंने वक्फ के नाम पर कोई कल्याणकारी काम किया है? उन्होंने अपने निजी लाभ के लिए वक्फ संपत्तियों को बेच दिया है। इससे भविष्य में सभी प्रकार की समस्याएं पैदा होंगी। वक्फ के नाम पर उन्होंने सभी प्रकार के गलत फैसले लिए हैं। उन्हें किसी भी संपत्ति पर कब्जा करने की शक्ति किसने दी? वक्फ संशोधन विधेयक देश और मुसलमानों दोनों को लाभान्वित करने वाला है।”

वोट बैंक की राजनीति का जिक्र कर AIMIM चीफ पर सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रहार!

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने असदुद्दी ओवैसी पर करारा प्रहार बोलते हुए कहा कि “मुसलमान खतरे में नहीं हैं। असदुद्दीन ओवैसी की वोट बैंक की राजनीति खतरे में है। जिस दिन भारतीय मुसलमान अपने पूर्वजों को समझ लेंगे, इन लोगों को अपना बोरिया-बिस्तर समेट कर भागना पड़ेगा। भारतीय मुसलमानों को याद रखना होगा कि वे तभी सुरक्षित हैं, जब हिंदू और हिंदू परंपरा सुरक्षित है। 1947 से पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश भारत का हिस्सा थे। हम सच्चाई को कैसे भूल सकते हैं? क्या पाकिस्तान में हिंगलाज माता का मंदिर नहीं है? क्या बांग्लादेश में माता ढाकेश्वरी का मंदिर नहीं है?”

CM Yogi Adityanath ने आगे संभल में तिरपाल से ढकी मस्जिदों से जुड़े सवाल पर कहा कि “अगर आप रंगों से खेल रहे हैं, तो यह संभव है कि यह किसी पर भी डाला जा सकता है, लेकिन इससे किसी की पहचान खराब नहीं होती है। मुहर्रम के दौरान जुलूस निकलते हैं। क्या उनके झंडे की छाया किसी हिंदू घर या हिंदू मंदिर के पास नहीं पड़ती है? क्या इससे घर अपवित्र हो जाता है? किसी को भी रंग न डालने के सख्त निर्देश हैं जो इससे सहमत नहीं है। क्या वे रंगीन कपड़े नहीं पहनते हैं? आप रंगीन कपड़े पहनते हैं, लेकिन अगर आप पर रंग डाला जाता है, तो आप समस्या पैदा करते हैं, दोहरे मापदंड क्यों? एक दूसरे से गले मिलें। कई मुसलमानों ने हमारे साथ होली खेली है।”

बुलडोजर एक्शन पर खरी-खरी बात करते हुए CM Yogi Adityanath ने कहा कि “जो जैसा समझेगा, उसको उसकी भाषा में समझाना चाहिए।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories