Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Lucknow News: व्यावसायिक व आवासीय भूखण्ड खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए...

Lucknow News: व्यावसायिक व आवासीय भूखण्ड खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए सुनहरा मौका; लखनऊ के इन लोकेशन पर LDA कर रहा है ई-ऑक्शन; जानें सबकुछ

Lucknow News: अगर आप भी लखनऊ में व्यावसायिक व आवासीय भूखण्ड खरीदने की सोच रहे है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है।

Lucknow News
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Lucknow News: अगर आप भी लखनऊ में व्यावसायिक आवासीय भूखण्ड खरीदने की सोच रहे है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल एलडी यानि (लखनऊ विकास प्राधिकरण) एक बार लखनऊ के कई प्राइम लोकेशन पर व्यावसायिक व आवासीय भूखण्ड खरीदने का मौका दे रही है। गौरतलब है कि व्यावसायिकों के लिए लखनऊ निवेश के लिए बेहतर विकल्प माना जा रहा है, और लगातार विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसलिए LDA कई लोकेशन पर व्यावसायिक व आवासीय भूखण्ड करने के लिए ई-ऑक्शन करने जा रहा है। इसकी जानकारी खुद प्राधिकरण ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है।

LDA दे रहा है व्यावसायिक व आवासीय भूखण्ड खरीदने का सुनहरा मौका

बता दें कि LDA ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “होटल, ग्रुप हाउसिंग, मॉल, हॉस्पिटल समेत अन्य व्यावसायिक व आवासीय भूखण्डों का ई-ऑक्शनगोमती नगर, ट्रांसपोर्ट नगर एवं बसन्तकुंज समेत विभिन्न योजनाओं में 500 से अधिक भूखण्ड व भवन उपलब्ध है”।

ऑनलाइन पंजीकरण तिथि 4.07.25 से 4.08.25 तक है। वहीं ई-ऑक्शन की तिथि 8.08.25 को होगा। ई-ऑक्शन का समय सुबह 11 बजे से शुरू होगी (Lucknow News)।

इस बार ई-ऑक्शन में क्या होगा खास – Lucknow News

LDA द्वारा किया जा रहा ई-ऑक्शन इस बार बेहद खास होने जा रहा है। खरीदारों को 60-60 वर्गमीटर क्षेत्रफल के आवासीय भूखण्ड एवं फ्लैट शामिल है। जिसमे ग्रुप हाउसिंग, स्कूल, नर्सिंग होम, मैरिज हॉल, फैसेल्टीज, होटल, फाइन डाइन, मिश्रित भू-उपयोग के 500 से अधिक भूखण्ड उपलब्ध है। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के इच्छुक खरीदार ई-ऑक्शन पोर्टल – https://Idaauction.procure247.com पर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है। साथ ही -ऑक्शन पोर्टल सपोर्ट: 8866287104, 9574524058 7016716557 पर कॉल कर सकते है। वहीं ई-मेल: tapan@tender247.com mahesh.baku@procure247.com, helpdesk@procure247.com से ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है (Lucknow News)।

Exit mobile version