Lucknow News: अगर आप भी राजधानी लखनऊ में अपने अशियाना खरीदने के लिए सोच रहे है तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कानपुर रोड योजना के विभिन्न अपार्टमेंटों में फ्लैट खरीदने के लिए लोगों को अमंत्रित किया है। इसकी जानकारी खु ल एलडीए ने अपने एक्स हैंडल से दी। आईए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
इन अपार्टमेंट में रेडी टू मूव सुविधा उपलब्ध
लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा दी जानकारी के अनुसार, अश्लेषा, भरणी, फाल्गुनी, सनराइज, पूर्वा, श्रवण, मघा, दीपशिखा अपार्टमेंट में रेडी टू मूव सुविधा उपलब्ध है। जिसमे 1BHK, 2 BHK, 3 BHK फ़्लैट्स शामिल है। वहीं अगर कीमत की बात करें तो फ्लैट की कीमत 28 लाख रूपये से 62 लाख तक है।
अगर इन फ्लैटों की विशेषता की बात करें तो यह- रेडी टू मूव, तुलनात्मक रूप से अधिक कार्पेट एरिया, रेरा अप्रूव, 5% भुगतान पर आवंटन शामिल है।
5 किलोमीटर की दूरी पर है लखनऊ एयरपोर्ट – Lucknow News
यह फ्लैट बेहद प्राइम लोकेशन पर स्थित है। लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा दी जानकारी के अनुसार यह फ्लैट चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से 5 किलोमीटर की दूरी पर है। तो
शहीद पथ से डायरेक्ट इसकी कनेक्टिविटी है। साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से 2 से 3 किलोमीटर, मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर ज्योतिबाफुले पार्क स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल्स, मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है (Lucknow News)।
फ्लैट की कीमतों पर मिल रही है खास छूट
एलडीए द्वारा दी जानकारी के अनुसार 22 लाख से 50 लाख रूपये तक के फ्लैटों पर 1 लाख की छूट मिल रही है। 50 लाख से 75 लाख तक के फ्लैटों पर 1.5 लाख की छूट मिल रही है। ये विशेष ऑफर अब 21st अक्टूबर 2024 से 30th मार्च 2025 तक लागू), 5%-10% भुगतान पर आवंटन सरकारी कर्मचारी 25% एवं सामान्य नागरिक 35% भुगतान पर पाएँ तुरंत कब्जा। आवंटन के 45-90 दिनों के भीतर पूर्ण धनराशि जमा करने पर पाएँ 6%-3% तक की छूट, सम्पत्तियों एवं पंजीकरण से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए डायल करें (टोल फ्री नंबर) 1800-1800-5000 (सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक) एवं विजिट करें।