Tuesday, May 20, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशLucknow News: खुशखबरी! लखनऊ में घर खरीदने का सुनहरा मौका, कीमत जान...

Lucknow News: खुशखबरी! लखनऊ में घर खरीदने का सुनहरा मौका, कीमत जान खिल उठेंगे चेहरे; जानें आवेदन की अंतिम तारीख समेत अन्य डिटेल

Date:

Related stories

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एलडीए यानि लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी बेहद सस्ते दामों पर लोगों के लिए शानदार फ्लैट लेकर आई है, जिसकी आवेदन की अंतिम तारीख 30 मार्च 2025 है। बता दें कि इसकी जानकारी खुद एलडीए ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है। चलिए आपको बताते है कि यह कहा स्थिति है, और इन फ्लैटों के कितने दाम है।

लखनऊ के इस जगह पर घर खरीदने का सुनहरा मौका

LDA ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि लखनऊ विकास प्राधिकरण की देवपुर पारा योजना के कबीर नगर अपार्टमेंट में रेडी टू मूव 3 BHK फ़्लैट्स उपलब्ध। फ़्लैट की क़ीमत 31 लाख रूपये से शुरू है।

30 मार्च 2025 तक बुकिंग पर पायें 1 लाख रूपये तक की छूट। 5%-10% भुगतान पर आवंटन, सरकारी कर्मचारी 25% एवं सामान्य नागरिक 35% भुगतान पर पाएँ तुरंत कब्जा, वहीं आवंटन के 45-90 दिनों के भीतर पूर्ण धनराशि जमा करने पर पाएँ 6%-3% तक की छूट है।

ऐसे कर सकते है आवदेन – Lucknow News

तुलनात्मक रूप से अधिक कार्पेट एरिया, रेडी टू मूव, एक से अधिक फ्लैट खरीदने का मौका (EWS तथा सुलभ आवास के अतिरिक्त), साइट विजिट के लिए इस नंबर 7081101369 पर संपर्क कर सकते है। बिक्री से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए इस नंबर 7081100460 पर संपर्क कर सकते है। सम्पत्तियों एवं पंजीकरण से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए डायल करें (टोल फ्री नंबर) 1800-1800-5000 एवं विजिट http://ldaonline.co.in पर कर सकते है।

1 लाख रूपये तक की मिल रही है छूट

एलडीए द्वारा दी जानकारी के अनुसार फ्लैट खरीदने वालों के लिए विशेष 1 लाख रूपये तक की छूट का प्रावधान है। यह फ्लैट बेहद प्राइम लोकेशन पर स्थित है। आवंटन के 45-90 दिनों के भीतर पूर्ण धनराशि जमा करने पर पाएँ 6%-3% तक की छूट का प्रावधान है (Lucknow News)।

Latest stories