Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपने सपनों का घर खरीदने वाले खरीदार के लिए LDA एक नई स्कीम ले आया है, जिसके तहत प्राधिकरण राजधानी के प्राइम लोकेशन पर सपनों का घर बनाने जा रहा है, सबसे खास बात है कि घर बनाने से पहले लोगों की राय ली जा रही है, ताकि पताया लगाया जा सके कि खरीदारों को कितने बीएचके का घर चाहिए, ताकि उसी को ध्यान में रखते हुए फ्लैटों का निर्माण किया जा सके। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
खरीदार अपने हिसाब से चुन सकेंगे अपने सपनों का घर
LDA यानि Lucknow Development Authority ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “अब लखनऊ में आपके अपने एक आशियाने का सपना होगा साकार
ऐशबाग के मिल रोड के पास शानदार फ्लैटों के साथ आधुनिक जीवनशैली का सही विकल्प चुनें। लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा उपरोक्त स्थान पर फ्लैट के निर्माण से पहले आम नागरिकों से सुझाव प्राप्त करने के लिए डिमांड सर्वे किया जा रहा है।
इच्छुक नागरिक अपनी आवश्यकता के अनुरूप (1 BHK, 2 BHK, 3 BHK, 3 BHK+Study, 4 BHK, 4 BHK+Study/4 BHK+Servant) के विकल्प का चयन कर सकते हैं, जिसके आधार पर आवासीय फ्लैटों का निर्माण प्रस्तावित किया जाएगा। सभी फ्लैटों से संबंधित किसी भी प्रकार के सुझाव देने के लिए आप अपने विचार साझा कर सकते हैं”।
फ्लैटों के साथ मिलेगा आधुनिक जीवनशैली का विकल्प – Lucknow News
बता दें कि ऐशबाग के मिल रोड के पास बन रहे है इस शानदार प्रोजेक्ट में आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इसके इस जगह से टालकटोरा रोड की दूरी केवल – 3 मिनट की है, तो वहीं आलमबाग बस स्टैंड की दूरी – 3 किलोमीटर है, साथ ही ऐशबाग रेलवे स्टेशन की दूरी मात्र 2 किलोमीटर है। वहीं इस लोकेशन से लखनऊ एयरपोर्ट की दूरी केवल 30 मिनट की है, यानि यह कहना गलत नहीं होगा कि इस लोकेशन से कहीं भी आना जाना बेहद आसान हो जाएगा, इसके साथ ही आसपास होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल भी मौजूद है। इसके अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यकित LDA के एक्स हैंडल पर जाकर चेक कर सकते है (Lucknow News)।