Lucknow News: अगर आप भी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपना घर खरीदने की सोच रहे तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। एलडीए जल्द ही लॉटरी के तहत 2000 से अधिक फ्लैटों की बिक्री करने जा रहा है। ताकि लोगों को उनके सपनों का घर मिल सके। इसकी जानकारी खुद लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है। अगर फ्लैटों की संख्या की बात करें तो इसकी कुल संख्या 2496 है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
अटल नगर आवसीय योजना के तहत एलडीए दे रहा है घर – Lucknow News
एलडीए ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “अटल नगर आवासीय योजना के कुल 2496 फ्लैट्स की होगी लॉटरी, 1 बीएचके के 1832 और 2 बीएचके के 664 फ्लैट्स उपलब्ध है।
इसके अलावा अगर इसकी विशेषताओं की बात करें तो स्वच्छ जल आपूर्ति, निर्बाध विघुत आपूर्ति, 24*7 सुरक्षा व्यवस्था, लिफ्ट पार्किंग समेत कई विशेषताएं मौजूद रहेंगी”। गौरतलब है कि यह सारे फ्लैट्स लॉटरी के तहत मिलेंगे।
खरीदार इस नंबर पर कर सकेंगे कॉल
एलडीए की तरफ से दी जानकारी के मुताबिक फ्लैट खरीदने के इच्छुक अधिक जानकारी हेतु संपर्क करने के लिए टोल फ्री नंबर – 1800-1800-5000 पर कॉल कर सकते है। मालूम हो कि प्राधिकरण की तरफ से लगातार प्राइम लोकेशन पर फ्लैट की ब्रिकी की जा रही है। वहीं बड़ी संख्या में लोग इच्छुक दिख रहे है। इसके अलावा फ्लैट खरीदार के इच्छुक अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी चेक कर सकते है।
