Lucknow News: नवाबों की नगरी यानि लखनऊ में आप भी घर बनाने की सोच रहे है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। एलडीए यानि लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी लखनऊ के पोश इलाके में घर खरीदने का सुनहरा मौका लेकर आया है। सबसे खास बात है कि यहां से एयरपोर्ट, मेट्रो और अस्पताल की दूरी चंद मिनटों की है, यानि अगर कोई घर खरीदता है, तो उसे घंटो जाम में फंसकर एयरपोर्ट जानें की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा अगर मेट्रो की बात करें तो यह फ्लैट के बेहद नजदीक है। बता दें कि इसकी जानकारी खुद LDA ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है, चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
LDA दे रहा है घर खरीदने का सुनहरा मौका – Lucknow News
बता दें कि इसी जानकारी खुद LDA ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है। दी जानकारी के अनुसार “कानपुर रोड योजना के अंतर्गत मेट्रो के पास अपार्टमेंट ढूंढ रहे हैं? एलडीए की ‘पहले आओ पहले पाओ’ योजना के तहत श्रवण अपार्टमेंट में अपना घर खरीदें”। बता दें कि प्राधिकरण द्वारा लखनऊ में ऐसी कई परियोजनाएं चलाई जा रही है। जिससे बड़ी संख्या में लोग अपने सपनों का घर खरीद सकते है। इससे लखनऊ में भी जबरदस्त विकास देखने को मिल रहा है। माना जा रहा है कि ऐसी परियोजनाओं से उत्तर प्रदेश के आर्थिक विकास में भी जबरदस्त बढ़ोतरी की उम्मीद है (Lucknow News)।
चंद दूरी पर मिलेगा एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशन की सुविधा
इस योजना के तहत घर खरीदने की सबसे अच्छी बात है कि इस जगह से एयरपोर्ट और मेट्रो की दूरी काफी कम है। यानि अगर कोई एयरपोर्ट या काम के सिलसिले में बाहर जाना चाहता है, तो उसे जाम की समस्या से दो चार नहीं होना पड़ेगा, क्योंकि वह मेट्रो पकड़कर आराम से अपने गंतव्य तक पहुंच सकती है, अगर दूरी की बात करें तो कृष्णा नगर मेट्रो – 1.5 किलोमीटर की दूरी पर है, तो वहीं ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो की दूरी 1.9 किलोमीटर की है।
इसके अलावा अगर एयरपोर्ट की बात करें तो इसकी दूरी केवल 3.6 किलोमीटर की है। साथ ही ईएसआईसी अस्पताल की दूरी 1.2 किमी, सीएमएस कानपुर रोड की दूरी 850 मीटर, तो वहीं फीनिक्स यूनाइटेड मॉल – 2.3 की दूरी पर स्थित है। यानि यहां हर चीज बेहद कम दूरी पर है। इसके साथ ही घर खरीदार अधिक जानकारी के लिए 7081100260/7081100460 इन नंबरों पर संपर्क कर सकते है। (सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक – सोमवार से शनिवार) (Lucknow News)!