Lucknow News: एलडीए यानि लखनऊ विकास प्राधिकरण लखनऊ के कई प्राइम लोकेशन पर शानदार फ्लैट मुहैया करा रहा है। साथ ही एलडीए की तरफ से लाखों की छूट भी दी जा रही है। इसी बीच प्राधिकरण ने फ्लैट खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए अंतिम तारीख को बढ़ाकर 17 नवंबर कर दी है। बता दें कि पहले फ्लैट बुक करने की अंतिम तारीख 7 नवंबर की ही थी। प्राधिकरण नेे अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि लखनऊ विकास प्राधिकरण की ‘पहले आओ–पहले पाओ योजना’ के अंतर्गत अपने घर का सपना साकार करने का अंतिम अवसर प्राप्त करें। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
इन प्राइम लोकेशन पर खरीदे अपने सपनों का घर
लखनऊ विकास प्राधकिरण लखनऊ के कई प्राइम लोकेशन पर फ्लैट दे रही है। जिसमे गोमती नगर योजना – जानकीपुरम योजना – प्रियदर्शिनी योजना (सीतापुर रोड) – अलीगंज योजना – कानपुर रोड योजना – देवपुर पारा योजना – शारदा नगर योजना शामिल है।
फेस्टिव सीजन पर बुक हुये 974 फ्लैट, 17 नवम्बर तक डिस्काउंट ऑफर बढ़ा दिया है। ऑफर अवधि: 22 सितंबर, 2025 से 17 नवंबर, 2025 तक बढ़ा दी गई है। इसके अलावा लखनऊ शहर की प्राइम लोकेशन पर 1BHK, 2BHK एवं 3BHK फ्लैट्स उपलब्ध है।
फ्लैट खरीदने पर मिल रही है लाखों की छूट
फेस्टिव ऑफर पर लागू छूट शामिल है। जिसमे ₹20 लाख से ₹50 लाख की खरीद पर ₹1 लाख की छूट है। तो वहीं ₹50 लाख से ₹75 लाख तक ₹1.5 लाख की छूट है।₹75 लाख से अधिक → ₹2 लाख की छूट मिल रही है। सम्पत्तियों एवं पंजीकरण से जुड़ी विस्तृत जानकारी हेतु
डायल करें (टोल फ्री नंबर) 1800-1800-5000 (सोमवार से शनिवार, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक) विजिट करें -http://property.upda.co.in अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें – सेल्स क्वेरी – 7081100260, 7081100460 पर कॉल कर सकते है।






