सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशLucknow News: LDA की खास पेशकश! लखनऊ के प्राइम लोकेशन पर बनाए...

Lucknow News: LDA की खास पेशकश! लखनऊ के प्राइम लोकेशन पर बनाए आलीशान मकान, गोमती नगर समेत इन जगहों पर खरीदे घर; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

Lucknow News: गांव को छोड़कर बड़ी संख्या में लोग अच्छी आजीविका के लिए शहरों का रूख कर रहे है। बता दें कि यूपी के राजधानी लखनऊ में राज्य के लगभग सभी जिलों से लोग रहने के आते है। वहीं अगर आप भी लखनऊ में अपने सपनों का घर खरीदने की सोच रहे है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है, दरअसल एलडीए यानि लखनऊ विकास प्राधिकरण गोमती नगर समेत लखनऊ के कई प्राइम लोकेशन पर आलीशान मकान बनाने का सुनहर मौका दे रहा है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

गोमती नगर समेत कई प्राइम लोकेशन पर LDA दे रहा है घर बनाने का सुनहरा मौका

बता दें कि एलडीए ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “लखनऊ में आप प्राइम लोकेशन पर अपना आलीशान मकान बनाना चाह रहे हैं तो लखनऊ विकास प्राधिकरण आपके लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। एलडीए ने बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-जी में गऊ घाट के पास ग्रीन कॉरिडोर से लगे हुये 50 आवासीय भूखण्ड ई-ऑक्शन में लगाये हैं। 252 वर्गमीटर क्षेत्रफल के ये भूखण्ड नीलामी के माध्यम से खरीदे जा सकेंगे।

भूखण्ड का अनुमानित मूल्य 32,955 रूपये वर्गमीटर है। गोमती नगर विस्तार में एस.एस.बी. के पास लगभग 100 करोड़ रूपये कीमत के 2.5 हेक्टेयर के भूखण्ड को ऑक्शन में लगाया जा रहा है। गोमती नगर के विशाल खण्ड में 1800 वर्गमीटर क्षेत्रफल के व्यावसायिक व नर्सिंग होम भू-उपयोग के भूखण्डों को भी ई-ऑक्शन में लगाया गया है”।

2 व्यावसायिक कॉम्पलेक्स खरीदने का सुनहरा मौका – Lucknow News

एलडीए द्वारा दी जानकारी के अनुसार, लैंड ऑडिट के माध्यम से बालू अड्डा, बहुखण्डी आवास के पास लगभग 4200 वर्गमीटर तथा ऐशबाग में भदेवां के निकट लगभग 5000 वर्गमीटर भूमि तलाशी है, जोकि प्राधिकरण की अर्जित भूमि है। इन दोनों भूखण्डों पर बहुमंजिला आवासीय भवन बनाने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं।

एलडीए ने अपने पूर्व निर्मित 2 व्यावसायिक कॉम्पलेक्स को बेचने के सम्बंध में भी महत्पूर्ण निर्णय लिया है। इसके अनुसार 6729.6 वर्गमीटर क्षेत्रफल में निर्मित पांच मंजिला रतनखण्ड कॉम्पलेक्स व 1586.43 वर्गमीटर में बने पांच मंजिला मानसरोवर कॉम्पलेक्स को ई-ऑक्शन के माध्यम से बेचा जाएगा। इसमें रतनखण्ड कॉम्पलेक्स की कीमत 87 करोड़ रूपये तथा मानसरोवर कॉम्पलेक्स की कीमत 15.27 करोड़ रूपये रखी गयी है। इन दोनों कॉम्पलेक्स को इस बार के ई-ऑक्शन में लगाया गया है।

Latest stories