Lucknow News: अगर आप भी लखनऊ में अपना गर खरीने की सोच रहे है, तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। बता दें कि एलडीए यानि लखनऊ विकास प्राधिकरण ओमेक्स रेजीडेंसी और अमरावती आईटी सिटी में EWS एवं LIG वर्ग के लोगों को लिए अपना घर पाने का सुनहरा मौका दे रही है। गौरतलब है कि प्राधिकरण समय-समय में घर खरीदारों के लिए बढ़िया ऑफर लाता रहता है, ताकि लोगों की मदद की जा सके। एलडीए राजधानी में अपना खरीदने का सुनहरा मौका दे रहा है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।
लखनऊ विकास प्राधिकरण की अनोखी पहल – Lucknow News
एलडीए ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि लखनऊ विकास प्राधिकरण की एक और शानदार पहल! अब EWS एवं LIG वर्ग के लिए अपना घर पाने का सपना होगा पूरा। ओमैक्स रेजीडेंसी और अमरावती आईटी सिटी में जल्द ही लॉन्च होने जा रहे हैं नए EWS & LIG आवास।
दोनों टाउनशिप में — विद्युत स्टेशन, एसटीपी, पार्क, सड़कों का निर्माण कार्य तेजी से शुरू हो चुका है। माना जा रहा है कि जल्द ही प्राधिकरण इसको लेकर जानकारी प्रदान कर सकता है।
सपने को सच करने का सुनहरा मौका – Lucknow News
इसके अलावा प्राधिकरण हर परिवार का एक ही सपना, अपना बड़ा और खूबसूरत घर। और LDA दे रहा है इस सपने को सच करने का सुनहरा मौका! पहले आओ, पहले पाओ योजना के अंतर्गत “अश्लेषा अपार्टमेंट, कानपुर रोड” में आप दो 2BHK के 2 फ्लैट्स को मिलाकर अपना विशाल 4BHK + सर्वेंट क्वार्टर तैयार कर सकते हैं — वह भी किफायती दामों में और बिल्कुल रेडी-टू-मूव घर मिल रहा है।






