Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Lucknow News: लखनऊ में सुरक्षित और बेहद डेवलेप जमीन खरीदने का मौका,...

Lucknow News: लखनऊ में सुरक्षित और बेहद डेवलेप जमीन खरीदने का मौका, इन इलाकों में बनाएं अपने सपनों का घर

Lucknow News: लखनऊ विकास प्राधिकरण के द्वारा बेहद सुरक्षित प्लॉट बेचे जा रहे हैं। इच्छिक लोग ऑन लाइन इसका आवेदन कर सकते हैं। ये जमीन प्राइम लोकेशन पर मौजूद हैं। जिन्हें लगभग हर आर्थिक वर्ग के लोगों के लिए बनाया गया है।

Lucknow News
Lucknow News: Picture Credit: Google

Lucknow News: अगर आप भी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपना आशियाना बनाने का सपना देख रहे हैं तो, ये खबर सिर्फ आपके लिए ही है। क्योंकि लखनऊ विकास प्राधिकरण बहुत जल्द प्राइम लोकेशन पर प्लॉट खरीदने की ऑन तारीख को जारी करेगा। इन प्लॉट को लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खरीदा जा सकेगा। ये जमीन पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इन जमीनों का आवंटन अनंत नगर आवासीय योजना के तहत किया जाएगा।

Lucknow News: लखनऊ के इन इलाकों में मिल रहे प्लॉट

लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी के द्वार 1487 प्लॉट्स को बेचा जा रहा है। इसका रजिस्ट्रेशन बहुत जल्द शुरु कर दिया जाएगा। ये जमीन उत्तर प्रदेश के रेरा में रजिस्ट्रेड हैं। अनंत नगर योजना के तहत बसने वाली इन कॉलोनियों को लखनऊ में आकाश खंड, आशीष खंड, आलेख खंड,आभाष खंड, आदर्श खंड, आलोक खंड, आमोद खंड और आदित्य खंड में बेचा जाएगा। ये प्लॉट पूरी तरह से विकसित किए गए हैं। इसलिए इन्हें खरीदने का फायदा है। अनंत नगर आवास योजना के द्वारा बसाए जा रहे टाउनशिप में स्थानीय लोगों को कई सारी सुविधाएं मिलेंगी। इन कॉलोनियों के आस-पास पुलिस सटेशन, फायर स्टेशन, पोस्ट ऑफिस, पेट्रोल पंप, मेडिकल सुलिधाएं,चाइड केयर सेंटर, पब्ल्कि टॉयलेट और शॉपिंग मॉडल के साथ पार्क विकसित किए जाएंगे। जिनका लाभ यहां रहने वालो लोगों को मिलेगा।

प्लॉट के लिए कहां करें आवेदन?

अनंत नगर आवासीय योजना के तहत बसने वाली कॉलोनियों में आर्थिक रुप से मजबूत और कमजोर सभी वर्गों की जरुरत को देखते हुए प्लॉट निकाले गए हैं। अगर आप भी लखनऊ में अपना सुरक्षित घर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट https://ldalucknow.in/ पर जाकर ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। लेकिन अभी तारीख नहीं आयी है जैसे ही आवेदन की डेट आएगी वैसे ही आवेदकों के लिए इसे खओल दिया जाएगा।

Exit mobile version