Monday, May 19, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशLucknow News: पुलिस कर्मियों को CM Yogi की बड़ी सौगात, भीषण गर्मी...

Lucknow News: पुलिस कर्मियों को CM Yogi की बड़ी सौगात, भीषण गर्मी में कूल रहने के लिए मिले AC हेलमेट व PRV वाहन

Date:

Related stories

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पड़ रहे भीषण गर्मी के बीच आज सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने पुलिस कर्मियों को बड़ी सौगात दी है। यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow News) में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को वातानुकुलित (AC) हेलमेट प्रदान किए हैं। दावा किया जा रहा है कि ट्रैफिक पुलिस कर्मी अब AC हेलमेट के सहारे खुद को इस भीषण गर्मी में भी कूल रख सकेंगे और अपने कर्तव्यों का पालन कर सकेंगे।

पुलिस कर्मियों को CM Yogi की बड़ी सौगात

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम से पुलिस कर्मियों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने इस दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को AC हेलमेट वितरित किए हैं जिससे कि उन्हें भीषण गर्मी में राहत मिल सके।

यूपी सीएम ने इसके अलावा पुलिस रेस्पॉन्स वेहिकल (PBV) 112 की 96 गाड़ियों को अलग-अलग जिलो में रवाना किया है। इसमें 48 दो पहिया व 48 चार पहिया वाहन शामिल हैं। प्रशासन को उपलब्ध कराए गए इन वाहनों में PTZ कैमरा, जीपीएस ट्रैकर, बॉडी वार्न कैमरा, एडवांस एमडीटी और कॉलर की लोकेशन ट्रैक करने की क्षमता जैसे तमाम फीचर उपलब्ध हैं। दावा किया जा रहा है कि सीएम योगी की सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए इस सौगात से राज्य की कानून व्यवस्था और बेहतर हो सकेगी।

AC हेलमेट की खासियत

योगी सरकार द्वारा ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को उपलब्ध कराई जाने वाली AC हेलमेट बेहद खास है। ये हेलमेट एक बार चार्ज होने पर 8 घंटे तक ऑपरेट कर सकता है और मोटर लैस है। AC हेलमेट में सिर के निकट पंखा लगा है तो वहीं आंखों के पास कवर भी है जो कि सुरक्षा की दृष्टि से अहम है। इसकी बैटरी 2 से 3 वर्षों तक चल सकेगी और गर्मी के बाद ठंडी के मौसम में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

सुशासन की पहली शर्त, कानून का राज

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में प्रशासन द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में हिस्सा लेने के साथ ही कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सुशासन की पहली शर्त, कानून का राज है। उन्होंने ये भी कहा कि प्रशासन के सकुशल कार्य करने व कर्तव्यों के निर्वहन के कारण ही, आज यूपी में निवेश का क्रम बढ़ा है और ये देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सका है। इसके अलावा उन्होंने आज ‘स्मार्ट पुलिसिंग’ मिशन व आधुनिकीकरण पर भी बल देते हुए कानून राज कायम होने की बात कही है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories