Maha Kumbh 2025: देश के सबसे दिव्य व भव्य धार्मिक समागम महाकुभ 2025 के लिए योगी सरकार ने पूरी ऊर्जा झोंक दी है। प्रयागराज में सड़के चौड़ी हुई हैं, फ्लाइओवर बने हैं, रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे का कायाकल्प हुआ है, घाटों की मरम्मत हुई है। ये सब कुछ इसीलिए हुआ है क्योंकि प्रयागकाज में 13 जनवरी से महाकुंभ 2025 मेला की शुरुआत होगी। इस धार्मिक समागम को देखते हुए ही आज CM Yogi Adityanath ने नैनी में नवनिर्मित Bio CNG Plant का उद्घाटन किया है। जानकारी के मुताबिक ये बायो सीएनजी प्लांट प्रतिदिन 21.5 टन गैस के साथ 209 टन जैविक खाद का उत्पादन करेगा। इस प्लांट की मदद से अब स्थानीय नगर निगम को 53 लाख रुपये का वार्षिक आय होने का जा रहा है। Maha Kumbh 2025 से पहले योगी सरकार द्वारा प्रयागराज वासियों को दिए गए इस तोहफे की खूब चर्चा हो रही है।
Maha Kumbh 2025 से पहले नैनी में Bio CNG Plant का उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने आज नैनी में एक बायो सीएनजी प्लांट का उद्घाटन किया है। महाकुंभ 2025 के आधिकारिक एक्स हैंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक इस बायो सीएनजी प्लांट पर प्रतिदिन 21500 किलो बायो सीएनजी और 209 टन जैविक खाद का उत्पादन होगा। वार्षिक आंकड़े की बात करें तो योगी सरकार के इस खास पहल से प्रत्येक वर्ष 56700 टन कार्बन डाई ऑक्साइड के उत्सर्जन में कमी आएगी। वहीं नगर निगम को भी Bio CNG Plant से जबरदस्त लाभ होगा और उन्हें लगभग 53 लाख रुपए की वार्षिक आय होने की संभावना है। बता दें कि Maha Kumbh 2025 से ठीक पहले प्रयागराज वासियों को मिले बायो सीएनजी प्लांट के निर्माण में 80 से 85 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। सरकार ने 12 एकड़ की भूमि में पीपीपी मॉडल पर इस प्लांट का निर्माण कराया है।
महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं को विशेष सुविधा मुहैया कराएगा उत्तर मध्य रेलवे
उत्तर मध्य रेलवे ने Prayagraj में आयोजित होने वाले देश के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ 2025 को लेकर बड़ा ऐलान किया है। रेलवे ने ‘कुम्भ रेल सेवा 2025’ ऐप का शुभारंभ किया है। इस ऐप की मदद से श्रद्धालुओं को ट्रेनों की समयसारणी, टिकट बुकिंग, स्टेशन से मेला क्षेत्र तक पहुंचने के मार्ग और रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी मिल सकेगी। इसके अलावा Maha Kumbh 2025 के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालु ऐप के माध्यम से सभी प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों एवं महत्वपूर्ण आयोजनों की जानकारियां ले सकेंगे। बता दें कि Kumbh Rail Seva 2025 ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है, ताकि सफर आसान हो सके।