Wednesday, January 15, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशMaha Kumbh 2025 में इन तारीखों में स्नान करने का है विशेष...

Maha Kumbh 2025 में इन तारीखों में स्नान करने का है विशेष महत्व; प्रमुख डेट से लेकर रूकने, शुद्ध भोजन की व्यवस्था तक, यहां जानें संपूर्ण डिटेल

Date:

Related stories

महाकुंभ 2025 की शुरुआत के साथ Dhirendra Krishna Shastri ने फूंका ‘हिंदू राष्ट्र’ का बिगुल! जगन्नाथ पुरी से भरी हुंकार

Dhirendra Krishna Shastri: लाखों की संख्या में अनुयायियों को अपने विचारों से प्रभावित कर चुके धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने आज बड़ा ऐलान किया है।

Maha Kumbh 2025: उपद्रवियों की खैर नहीं! ‘शाही स्नान’ से पहले SSP की दो टूक; आस्था का ‘जनसैलाब’ देख अलर्ट मोड पर पुलिस

Maha Kumbh 2025: अंतत: लंबे इंतजार के बाद आज विश्व के सबसे भव्य व दिव्य धार्मिक समागम महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। प्रयागराज की पावन धरा पर शुरू हो चुके महाकुंभ 2025 में आस्था का जनसैलाब देखने को मिला है।

Maha Kumbh 2025: यूपी के प्रयागराज में पूरे 12 साल बाद लगने वाला Maha Kumbh 2025 को लेकर योगी सरकार जमकर तैयारियां में जुटी हुई है। वहीं लगभग 99 प्रतिशत काम को पूरा कर लिया गया है। कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को रहने खाने-पीने की पूरी व्यवस्ता की गई है। बता दें कि महाकुंभ में स्नान का खासा महत्व होता है। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे वह विशेष तारीख जिस दिन श्रद्धालुओं को नहाने से पुण्य की प्राप्ति होती है।

Maha Kumbh 2025 के लिए शुभ स्नान तारीखें

मालूम हो कि 12 साल बाद लगने वाले महाकुंभ में स्नान का विशेष महत्तव है। बता दें कि 13 जनवरी 2025 पौष पुर्णिमा, 14 जनवरी 2025 मकर संक्रांति, 29 जनवरी मौसी अमावस्या सोमवती, 3 फरवरी वसंत पंचमी, 12 फरवरी माघी पूर्णिमा, 26 फरवरी महाशिवरात्रि,

बता दें कि यह वह तारीखें है, जिस दिन स्नान करने का खासा महत्व है। आपको बता दें कि महाकुंभ 2025 में देश दुनिया से 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।

प्रयागराज में इन जगहों पर रहने की है विशेष सुविधा

प्रयागराज में लगने वाले Maha Kumbh 2025 को लेकर श्रद्धालुओं को रूकने के लिए विशेष सुविधाएं की गई है। जानकारी के मुताबिक प्रयागराज में करीब 200 से अधिक धर्मशालाएं और गेस्ट हाउस हैं. इनमें से 114 रजिस्टर्ड हैं। इसके अलावा संगम के आसपास टेंट सिटी का भी निर्माण किया गया है, जिसमे श्रद्धालुओं को अनेक प्रकार की सुविधा प्रदान की गई है, ताकि वह बीना किसी दिक्कत के रह सकते है। इसे लेकर बुकिंग भी शुरू हो गई है।

Maha Kumbh 2025 में भोजन की व्यवस्था

गौरतलब है कि महाकुंभ में कड़ी संस्थाओं के पहुंचने की उम्मीद है। बता दें कि वह बड़ी संख्या में मुफ्त भोजन लोगों को वितरित करेंगे। अगर आसान भाषा में कहे तो महाकुंभ में लोगों को खाने पीने की किसी प्रकार की दिक्कतें नहीं होगी। वहीं संगम के आसपास बड़ी संख्या में होटल, रेस्तरांतों का भी निर्माण किया गया है।

Latest stories