Maha Kumbh 2025: अफवाह फैलाने वालों की अब खैर नहीं है। एक ओर योगी सरकार व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर महाकुंभ 2025 का सफल आयोजन कर रही है। वहीं दूसरी ओर कुछ षड़यंत्रकारी अफवाह फैलाकर लोगों की भ्रमित करने की साजिश रच रहे हैं। इसी कड़ी में डीआईजी वैभव कृष्णा ने तल्ख अंदाज में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी दी है। उन्होंने बताया है कि प्रशासन ने सैकड़ों सोशल मीडिया हैंडल की पहचान कर दर्जनों एफआईआर दर्ज किए हैं। डीआईजी का सख्त निर्देश है कि यूजर्स Maha Kumbh 2025 के नाम पर अफवाह न फैलाएं।
Maha Kumbh 2025 अफवाह फैलाने वालों पर सख्त हुई प्रशासन
महाकुंभ डीआईजी वैभव कृष्णा ने बताया है कि “भ्रामक सामग्री साझा करने वाले 140 सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ 13 एफआईआर दर्ज की गई हैं। आज एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाई है। आगामी महा शिवरात्रि पर्व के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। महाकुंभ 2025 मेला क्षेत्र में कहीं भी ट्रैफिक जाम न हो, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चलनी चाहिए। चाहे कितनी भी बड़ी भीड़ क्यों न हो, हम पूरी तरह से तैयार हैं।” योगी सरकार के तमाम अन्य आला अधिकारियों ने सोशल मीडिया यूजर्स से अपील की है कि वे बगैर जाने समझें Maha Kumbh 2025 से जुड़े भ्रामक पोस्ट को न सांझा करें।
महाकुंभ 2025 में महा शिवरात्रि के लिए तैयारी
अक्षय कुमार, कैट्रीना कैफ और चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार जैसे दिग्गज आज महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर महा शिवरात्रि के लिए योगी सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों की चर्चा जोरों पर है। एनडीआरएफ के डीआईजी एमके शर्मा ने प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगातार मोर्चा संभाला है। उनका कहना है कि “हमने यहां अतिरिक्त नावें और जनशक्ति तैनात की है। हमारे गोताखोर लगातार तैनात हैं और अलर्ट मोड पर हैं। हम जल पुलिस, एसडीआरएफ और पीएसी की बाढ़ कंपनियों के साथ बेहतर समन्वय के साथ काम कर रहे हैं। पुलिस के साथ इलाकों की रेकी की गई। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम आने वाली चुनौती से निपटने में सक्षम होंगे।”