Maha Kumbh 2025: राजधानी लखनऊ के बजाय आज यूपी की सरकार प्रयागराज से संचालित हो रही है। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपनी पूरी कैबिनेट के साथ महाकुंभ 2025 आयोजन का हिस्सा बनने प्रयागराज पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने Maha Kumbh 2025 आयोजन के बीच ही प्रयागराज में मंत्रिपरिषद की बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहार लगाई है। CM Yogi ने प्रयागवासियों को बड़ा तोहफा देते हुए कहा है कि गंगा एक्सप्रेस-वे को चित्रकूट से जोड़ने के लिए, बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे को गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा यमुना नदी पर एक और सिग्नेचर ब्रिज जबकि, गंगा नदी पर एक 4-लेन पुल बनाया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि योगी सरकार के इन प्रयासों से निकट भविष्य में प्रयागराज की तस्वीर बदली नजर आएगी।
Maha Kumbh 2025 आयोजन के बीच प्रयागवासियों को बड़ा तोहफा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज महाकुंभ 2025 आयोजन के बीच प्रयागवासियों को बड़ा तोहफा दिया है। CM Yogi ने मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद कहा है कि प्रयागराज-चित्रकूट विकास क्षेत्र के साथवाराणसी में भी नीति आयोग के सहयोग से एक विकास क्षेत्र विकसित किया जाएगा। इसके अलावा प्रयागराज और आसपास के क्षेत्र का विकास करने के ‘विकास क्षेत्र’ विकसित किया जाएगा। गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार किया जाएगा और मिर्जापुर से भदोही से काशी, चंदौली और ग़ाज़ीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा।”
सीएम योगी ने Maha Kumbh 2025 में पहुंचे श्रद्धालुओं का जिक्र करते हुए कहा कि “पिछले एक हफ्ते में 9.25 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने महाकुंभ पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई है। ये दर्शाता है कि सनातन परंपरा के प्रति लोगों का विश्वास कितना अडिग है।”
महाकुंभ 2025 प्रयागराज पहुंची पूरी ‘योगी कैबिनेट’
गौरतलब है कि पहली बार पूरी योगी सरकार आज प्रयागराज पहुंचकर धार्मिक समागम Maha Kumbh 2025 का हिस्सा बन रही है। इस दौरान प्रयागराज में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में कई फैसले लिए गए हैं। CM Yogi की ओर से स्पष्ट किया गया है कि ”केजीएमयू सेंटर को मेडिकल कॉलेज के रूप में स्थापित किया जाएगा। हाथरस, कासगंज और बागपत में तीन नए मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे। 62 आईटीआई, 5 नवप्रवर्तन आविष्कार एवं प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना भी की जाएगी।”
सीएम योगी ने महाकुंभ 2025 आयोजन के इस ऐतिहासिक पल को लेकर कहा है कि “पहली बार महाकुंभ में पूरी कैबिनेट मौजूद है। प्रदेश के विकास और प्रयागराज से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई है। उत्तर प्रदेश एयरोस्पेस और रक्षा एवं रोजगार नीति के 5 साल पूरे हो गए हैं। राज्य नें अधिक निवेश आकर्षित करने के लिए नए प्रोत्साहनों की घोषणा भी की गई है।”