Maha Kumbh 2025: साधु-सन्यासियों और लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन के साथ ही प्रयागराज की पावन धरा दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम का साक्षी बनने के लिए तैयार है। महाकुंभ 2025 के पहले शाही स्नान (14 जनवरी) से ठीक पहले महाकुंभ मेला क्षेत्र के डीआईजी वैभव कृष्णा ने प्रशासनिक तैयारियों को लेकर एक ब्रीफ दिया है। डीआईजी ने Maha Kumbh 2025 के दौरान वीआईपी प्रोटोकॉल, वाहनों की एंट्री और श्रद्धालुओं की अन्य तमाम सुविधाओं के लिए की गई व्यवस्था के बारे में बताया है। प्रशासन की ओर से दी गई ये खबर प्रयागराज पहुंचने वालों के लिए और खास है। ऐसे में आइए हम आपको महाकुंभ के लिए प्रशासनिक तैयारियों और एडवाइजरी के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Maha Kumbh 2025 मेला क्षेत्र में वाहनों की नो एंट्री!
महाकुंभ मेला क्षेत्र के DIG वैभव कृष्णा ने शाही स्नान से ठीक पहले प्रशासनिक तैयारियों का एक जायजा दिया है। DIG वैभव कृष्णा का कहना है कि “Maha Kumbh 2025 को लेकर फोर्स ब्रीफिंग चल रही है। प्रयागराज के सभी संवेदनशील स्थानों पर तैनात कर्मियों को ब्रीफ किया जा रहा है। ड्यूटी कल सुबह 8 बजे से शुरू होगी। हम महाकुंभ 2025 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। कल शाम से ही यातायात प्रतिबंध शुरू हो जाएगा। हमने मेला-क्षेत्र को शाही ‘स्नान’ से एक दिन पहले और एक दिन बाद नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया है। इस दौरान कोई वीआईपी प्रोटोकॉल लागू नही होगा। मेला क्षेत्र में दो-पहिया या चार-पहिया वाहनों की नो एंट्री रहेगी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से विशेष बलों को तैनात कर बहुस्तरीय अवरोधक स्थापित किए जा रहे हैं ताकि महाकुंभ का आयोजन कायदे से संपन्न हो सके।”
महाकुंभ 2025 की शुरुआत से ठीक पहले ‘त्रिवेणी संगम’ पर चहल-पहल
समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से महाकुंभ की शुरुआत से ठीक पहले एक ड्रोन विजुअल जारी किया गया है। ड्रोन विजुअल में प्रयागराज के ‘त्रिवेणी संगम’ घाट पर चहल-पहल देखा जा सकता है। वीडियो रिपोर्ट में कहा गया है कि यूपी सरकार Maha Kumbh 2025 आयोजन के लिए पूर्णत: तैयार है। बता दें कि 13 जनवरी यानी मंगलवार से महाकुंब 2025 की शुरुआत हो जाएगी। महाकुंभ की मेजबानी के लिए प्रयागराज पूर्णत: तैयार है। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए सारे इंतजाम किए जा चुके हैं।