Tuesday, January 21, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशश्रद्धालुओं के लिए Yogi Adityanath की नई सौगात, Maha Kumbh 2025 के...

श्रद्धालुओं के लिए Yogi Adityanath की नई सौगात, Maha Kumbh 2025 के दौरान घर बैठे रेडियो चैनल ‘कुम्भवाणी’ की मदद से महाकुंभ की दिव्यता का कर पाएंगे अनुभूति

Date:

Related stories

Sambhal Video: उफ ये नफरत! प्रभु श्रीराम पर ‘फरीक नजिम’ की ओछी टिप्पणी, आरोपी को सबक सिखाएगी संभल पुलिस

Sambhal Video: पश्चिमी यूपी के संभल जिले से एक चौंकाने वाला मामला सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, इसी शहर के रहने वाले फरीक नजिम नामक एक मुस्लिम युवक की कुंठित मानसिकता सामने आई है।

Maha Kumbh Viral Video: महाकुंभ मेले में ‘अरबी शेख साहब’ की एंट्री! साधु-संतों ने एक झटके में उतारा भूत

Maha Kumbh Viral Video: प्रयागराज की धरा ने देश-दुनिया को आईआईटीयन अभय सिंह, हर्षा रिछारिया, मोनालिसा समेत अन्य कई नामों से परिचित कराया है। इसमें एक और नाम 'अरबी शेख साहब' का भी जुड़ गया है। दरअसल, बीते कल एक राजस्थानी युवक 'अरबी शेख' की वेश-भूषा धारण कर Prayagraj पहुंच गया।

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ की शुरूआत में महज 3 दिन की ही समय बच गया है। इसी बीच सूबे के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath अपने दो दिवसीय प्रयागराज के दौरे पर है। गौरतलब है कि पहले दिन योगी ने डिजिटल महाकुंभ अनुभव केन्द्र’ का उद्घाटन किया था। वहीं आज उन्होंने रेडियो चैनल ‘कुम्भवाणी’ का शुभारंभ किया। इस रेडियो की चैनल की मदद से आप घर बैठे Maha Kumbh 2025 की दिव्यता और भव्यता का अनुभव ले सकेंगे।

Maha Kumbh 2025 के लिए रेडियो चैनल ‘कुम्भवाणी’ का हुआ शुभारंभ

महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यानाथ अभी प्रयागराज के दौरे पर है। इसी बीच उन्होंने Maha Kumbh 2025 को ध्यान में रखते हुए रेडियो चैनल कुम्भवाणी का शुभारंभ किया। इस दौरान कई अधिकारी भी वहां पर मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “महाकुंभ-2025, प्रयागराज को समर्पित आकाशवाणी के विशेष रेडियो चैनल ‘कुम्भवाणी'(FM 103.5 MHz) का आज शुभारंभ हुआ।

इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री डॉ. एल मुरुगन जी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। महाकुम्भ के धार्मिक, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और आर्थिक पहलुओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य ‘कुम्भवाणी’ के माध्यम से प्रसार भारती करेगी”।

महाकुंभ 2025 से पहले भक्तों को मिली कई सौगात

गौरतलब है कि प्रयागराज में अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात दी है। अपने दौरे के दौरान उन्होंने मां की रसोई का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने बीते दिन यानि 9 जनवरी को डिजिटिल मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया था। बता दें कि इस दौरान सीएम के साथ कई अन्य मंत्री और अधिकारी मौजूद थे। मालूम हो कि महज तीन दिनों के बाद से Maha Kumbh 2025 की शुरूआत हो जाएगी। बता दें कि इससे पहले ही देशभर में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है और माना जा रहा है कि पहले शाही सन्नान यानि 13 जनवरी 2025 के दिन बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुंच सकते है।

Latest stories