Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Basant Panchami के शाही स्नान से पहले Maha Kumbh 2025 मेला क्षेत्र...

Basant Panchami के शाही स्नान से पहले Maha Kumbh 2025 मेला क्षेत्र में प्रशासन मुस्तैद; श्रद्धालु भूल कर भी ना करें ये गलतियां, जानें डिटेल

Maha Kumbh 2025: वसंत पंचमी के अवसर पर बड़ी संख्या में महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, जिसके देखते हुए प्रशासन मुस्तैद है।

0
Maha Kumbh 2025
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में जारी महाकुंभ 2025 में मौनी अमावस्य के दौरान हुई भगदड़ के बाद योगी सरकार समेत पूरा प्रशासन अलर्ट मोड में दिख रहा है। गौरतलब है कि हादसे के बाद मेला क्षेत्र में कई बड़े बदलाव किए गए है, ताकि इस बार श्रद्धालु को Basant Panchami पर सोमवार को होने वाले शाही स्नान में किसी प्रकार की परेशानी न हो। मालूम हो कि बीते दिन यानि 1 फरवरी को खुद सूबी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेला क्षेत्र का जायजा लिया और अधिकारियों से मुलाकात की और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जरूरी और सख्त दिशा निर्देश दिए। चलिए आपको बताते है कि शाही स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को किन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

Basant Panchami शाही स्नान से पहले प्रशासन मुस्तैद

गौरतलब है कि मौनी अमावस्य के दिन हुई भगदड़ के बाद प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है। जानकारी के मुताबिक प्रशासन द्वारा इस बार भारी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को पार्किंग की जगह बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है ताकि श्रद्धालुओं को भीड़ का सामना न करना पड़े। कंट्रोल रूम से पूरे मेला क्षेत्र में निगरानी रखी जाएगी। इसके साथ ही सूबे के सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को व्यवस्थाओं में “शून्य त्रुटियां” सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

Maha Kumbh 2025 में शाही स्नान के दौरान श्रद्धालु इन बातो का रखें ध्यान

गौरतलब है कि वसंत पंचमी पर होने वाले शाही स्नान में भी करोड़ों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। मालूम हो कि मौनी अमावस्या पर Maha Kumbh 2025 मेला क्षेत्र में हुई भगदड़ पर कई लोगों की जान चली गई थी और कई घायल हो गए थे। जिसे देखते हुए प्रशासन द्वारा सभी तरह के पुख्ता इंतजाम किए गए है। हालांकि श्रद्धालुओं को भी स्नान के दौरान कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए, भारी भीड़ के दौरान श्रद्धालुओं को निकटम घाट पर स्नान कर चाहिए। इसके अलावा भीड़ के दौरान किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

33 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने Maha Kumbh 2025 में किया स्नान

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र में श्रद्धालुओं का आना जारी है। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, आज सुबह 8 बजे तक 41.90 लाख से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।

1 फरवरी तक 33.61 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं। माना जा रहा है कि वसंत पंचमी में शाही स्नान के Maha Kumbh 2025 मेला क्षेत्र में करोड़ो की संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है।

Exit mobile version