Tuesday, May 20, 2025
HomeViral खबरMaha Kumbh 2025 Viral Video: 'इन्होंने घास नहीं डाली…' 37 साल बाद...

Maha Kumbh 2025 Viral Video: ‘इन्होंने घास नहीं डाली…’ 37 साल बाद कुंभ में क्लासमेट से मिले फायर ऑफिसर, मुलाकात के खूबसूरत पल देख यूजर्स ने लिए मजे

Date:

Related stories

Maha Kumbh 2025 Viral Video: महाकुंभ 2025 से सोशल मीडिया पर तमाम Video Viral होते हैं जिसमें से लोगों का ध्यान अक्सर कई खूबसूरत चीजों पर अटक जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ फायर ऑफिसर के साथ जिनकी मुलाकात 37 साल बाद महाकुंभ में अपनी क्लासमेट से हुई। इस दौरान दोनों एक दूसरे के साथ जबरदस्त हंसी ठहाके करते हुए दिखे। ऐसे में उनका महाकुंभ वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है। इस Maha Kumbh में दोनों के बीच की मुलाकात देख लोग मजे ले रहे हैं। जहां एक तरफ अपनी तारीफ सुनने के बाद फायर ऑफिसर यह कहने पर मजबूर हो गया कि उसे समय तो घास नहीं डाली।

Maha Kumbh 2025 Viral Video में पुराने दिनों को याद करते दिखे 37 साल बाद क्लासमेट

महाकुंभ 2025 वायरल वीडियो की बात करें इसमें फायर ऑफिसर यह कहते हुए नजर आता है कि “साथियों 1988 में यह रश्मि हम लोग क्लासमेट थे डिग्री कॉलेज में और इतने समय के बाद आज इस महाकुंभ में हमारी मुलाकात हुई है। रश्मि गुप्ता डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर है। वहीं फायर ऑफिसर अपनी दोस्त रश्मि गुप्ता से पूछते हुए नजर आते हैं कि आपको यहां पर आकर कैसा लगा।

इस पर वह जवाब देती है कि “बहुत अच्छा लगा और संजीव ने हमारे लिए बहुत अच्छा करवा दिया लेकिन यह संजीव जब हम लोग पढ़ते थे तो बहुत चुप-चुप रहता था। बहुत सीधा-साधा था लेकिन अब इसकी पर्सनालिटी इतनी बढ़िया हो गई है कि इससे मिलकर बहुत अच्छा लगा है।”

Maha Kumbh 2025 Video में फायर ऑफिसर ने तारीफ सुनकर ली चुटकी

महाकुंभ 2025 वायरल वीडियो फायर ऑफिसर मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं कि “भाई लोग जवानी में खूबसूरत अच्छा लगता है बुढ़ापे में कौन लगता है। अब हमारी उम्र 55 साल अधिक हो गई है। यह हमारी तारीफ कर रही हैं। अगर इस महिला मंडली ने हमारी पढ़ते समय तारीफ की होती है तो शायद हमारे दिन काफी अच्छे गुजरे होते। इन्होंने उस समय तो हमको बिल्कुल भी घास नहीं डाली और भैरव बाबा का गढ़ समझा करती थी।” फायर ऑफिसर अंत में यह कहते नजर आते हैं कि “टीचरों की इसी अदा पर तो हम फिदा है।”

Maha Kumbh 2025 Video पर यूजर्स ले रहे चटकारे

Maha Kumbh वीडियो में दोनों की मस्ती और मजाक सोशल मीडिया पर चर्चा में है और इसे देखने के बाद यूजर्स जमकर चटकारे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ये दोनों झूठ बोल रहे हैं यह दोस्त से कुछ ज्यादा थे तो एक ने कहा पहले व्हाट्सएप पर मिलते रहे होंगे। @SachinGuptaUP x चैनल से शेयर किए गए इस Maha Kumbh 2025 Viral Video को फिलहाल 72000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories