Sunday, March 16, 2025
Homeख़ास खबरेंMaha Kumbh 2025: महाकुंभ में अगर आपने किए ये काम… तो हो...

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अगर आपने किए ये काम… तो हो जाएं सावधान! UP पुलिस आपको पाताल से भी ढूंढ निकालेगी, कार्रवाई सुनकर हो जाएंगे कपड़े गीले

Date:

Related stories

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में देश-दुनिया से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। अब तक 60 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार 19 फरवरी को शाम 4 बजे तक 93 लाख से ज्यादा श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके थे। इस तरह हर दिन लाखों श्रद्धालुओं के गंगा स्नान की खबरें अंतरराष्ट्रीय मीडिया में भी छाई हुई हैं। वहीं, इन सबके बीच सोशल मीडिया पर कुछ चौंकाने वाली तस्वीरें देखने को मिल रही हैं। इनमें Maha Kumbh 2025 में आईं महिला स्नानार्थियों के आपत्तिजनक वीडियो और फोटो भी शामिल हैं। इसे लेकर कई धर्मावलंबियों और श्रद्धालुओं में नाराजगी है।

आपत्तिजनक पोस्ट मामले में पुलिस की कार्रवाई

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस महाकुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने और बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। इस मामले में दो सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के दौरान यह मामला सामने आने के बाद कार्रवाई की गई है। प्रयागराज Maha Kumbh 2025 में स्नान करने आई महिलाओं के नहाते और कपड़े बदलते हुए वीडियो यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए थे। पुलिस की जांच रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।

Maha Kumbh से जुड़े मामलों में मदद करेगी मेटा

मालूम हो कि महाकुंभ के दौरान महिलाओं की निजता और गरिमा के हनन का मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। डीजीपी मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 17 फरवरी को इंस्टाग्राम अकाउंट @neha1224872024 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस अकाउंट से महिलाओं के नहाने और कपड़े बदलने के आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स द्वारा पोस्ट किए जा रहे थे। पुलिस के अनुसार यूजर्स की पहचान के लिए मेटा कंपनी से मदद ली जा रही है। आगे भी पुलिस ऐसे सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में जुटी है जो इस तरह की अभद्र हरकतों में संलिप्त रहे हैं।

ये भी पढ़ें: USAID के ज़रिए मोदी सरकार को सत्ता से हटाने की किसकी थी योजना? Donald Trump क्यों हुए हमलावर? BJP के इस मास्टरस्ट्रोक के पीछे छिपा है ये सियासी संदेश

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories