NZ vs Pak Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान ने अपने अभियान का यादगार आगाज किया है। जिसकी रिजवान के फैंस ने कभी उम्मीद नहीं की होगी। जीते हुए मैच को पलटता देख पाकिस्तान क्रिकेट प्रेमी आज जरूर निराश होंगे। जिसका असर सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। दरअसल कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए मैच में New Zealand ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 320 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 47.2 ओवर में महज 260 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
कीवी बल्लेबाजों ने उधेड़ी Pak गेंदबाजों की बखिया
आपको बता दें कि पाकिस्तान की हार में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज विल यंग (107), कप्तान टॉम लेथम (118) और ग्लेन फिलिप्स (61) ने रन बनाकर सुर्खियां बटोरी। वहीं, कीवी गेंदबाजों ने रिजवान के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा ली। जिसका असर NZ vs Pak Champions Trophy 2025 में देखने को मिला। नेशनल स्टेडियम की पिच पर पाकिस्तान की अधिकांश बल्लेबाजी लाइनअप ने आग उगलती कीवी गेंदों के सामने घुटने टेक दिए। इसकी वजह न्यूजीलैंड टीम के विलियम ओ’रूर्के (3 विकेट) और मिशेल सेंटनर (3 विकेट) का कमाल का प्रदर्शन रहा। ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरुआती मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को आसानी से 60 रन से हरा दिया।
NZ के सामने रिजवान की टीम ने किया सरेंडर
मालूम हो कि जीत का लक्ष्य हासिल करने मैदान पर उतरे पाकिस्तानी बल्लेबाजी क्रम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जिसकी एक झलक तब देखने को मिली जब रिजवान की टीम ने 69 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए। हालांकि, Babar Azam ने एक छोर से कीवी गेंदबाजों की परीक्षा लेने में कुछ पलों के लिए खुद को आगे रखा। वह 90 गेंदों का सामना करते हुए स्कोरबोर्ड पर 64 रन लगाने में सफल रहे। लेकिन उनकी पारी की गति पैसेंजर ट्रेन की तरह थी। जिसके कारण पिच के दूसरे छोर पर बल्लेबाजों पर रन रेट बढ़ाने का अतिरिक्त दबाव देखने को मिला।
खुशदिल की खुशमिजाजी ने लूटी महफिल
NZ vs Pak Champions Trophy 2025 के पहले मैच के आखिरी क्षणों में खुशदिल ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को पैसा वसूल मनोरंजन मुहैया कराया। उनके सामने विलियम ओ’रूर्के हों या मिशेल सेंटनर, हर कोई कुछ ओवरों तक गेंद को सीमा रेखा से बाहर जाता देख हैरान नजर आया। खुशदिल की जिंदादिल पारी ने 49 गेंदों में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड में 69 रन जोड़े। बाबर और खुशदिल के अलावा सलमान आगा ने 24, सऊद शकील ने 6, मोहम्मद रिजवान ने 3, तैय्यद ताहिर ने 1, शाहीन अफरीदी ने 14, नसीम शाह ने 13 और हारिस रऊफ ने 19 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन आज का नतीजा कीवी टीम के नाम रहा।