Friday, February 7, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशसंगम नगरी में 'योगी सरकार' की समीक्षा बैठक! वाहनों की नो एंट्री,...

संगम नगरी में ‘योगी सरकार’ की समीक्षा बैठक! वाहनों की नो एंट्री, VVIP पास रद्द; Maha Kumbh Stampede के बाद कितनी बदली स्थिति?

Date:

Related stories

‘नास्तिकों और वामपंथियों की तरह..,’ Jaya Bachchan पर तंज कसकर क्या बोले Pramod Krishnam? Amitabh Bachchan को भी लपेटे में लिया

Jaya Bachchan: सदन में महाकुंभ आयोजन को लेकर की गई टिप्पणी के बाद सपा सांसद जया बच्चन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। अमिताभ बच्चन को भी अब जया बच्चन के साथ लपेटे में लिया जा रहा है।

‘सनातन धर्म के खिलाफ ठेका..,’ Maha Kumbh Stampede पर छिड़ी चर्चा के बीच CM Yogi की दो टूक! खरगे-अखिलेश पर जमकर किया प्रहार

Maha Kumbh Stampede: लोकसभा में आज 'महाकुंभ स्टैम्पेड' से जुड़ा मुद्दा जमकर गूंजा है। पक्ष से लेकर विपक्षी नेताओं ने अपने-अपने हिस्से की बात सदन में रखी है। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान भी सामने आया है।

प्रयागराज में CM Yogi की मौजूदगी के बीच संसद में गूंजा Maha Kumbh Stampede मुद्दा! Akhilesh Yadav ने भर-भरकर सुनाई खरी-खोटी

Maha Kumbh Stampede: सपा मुखिया Akhilesh Yadav ने आज संसद परिसर में योगी सरकार को भर-भरकर खरी-खोटी सुनाई है। दरअसल, लोकसभा में आज सपा मुखिया महाकुंभ स्टैम्पेड मुद्दे पर अपना पक्ष रख रहे थे।

Maha Kumbh Stampede: संगम नगरी का मंजर बदल गया है। बीते दिन आस्था के जनसैलाब का स्वागत करने प्रयागराज शहर उमड़ पड़ा। विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ स्थानीय लोगों ने श्रद्धालुओं की सुविधा का खूब ख्याल रखा। हालांकि, महाकुंभ स्टैम्पेड को लेकर लोगों के भीतर एक अजीब भाव बना हुआ है। ऐसे में योगी सरकार की ओर से मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार आज प्रयागराज पहुंचकर घायलों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान पूरे घटनाक्रम की समीक्षा की जाएगी। Maha Kumbh Stampede के बाद मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। वीवीआईपी पास भी रद्द कर दिए गए हैं, ताकि प्रशासन पूरी तरह से श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखे। ऐसे में आइए हम आपको बताएंगे कि महाकुंभ स्टैम्पेड के बाद प्रयागराज में स्थिति कितनी बदली है।

Maha Kumbh Stampede के बाद प्रयागराज में कितनी बदली स्थिति?

सड़कों पर लगे रेहड़ी-पटरी को खाली इलाकों में स्थानांतरित करने के आदेश दिए गए हैं, ताकि यातायात न प्रभावित हो। अयोध्या-प्रयागराज, लखनऊ-प्रतापगढ़-प्रयागराज, फतेहपुर-प्रयागराज और वाराणसी-प्रयागराज जैसे रास्तों पर यातायात संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के बाद स्थिति अब सामान्य है। 29 जनवरी के मुकाबले आज भीड़ भी कम नजर आ रही है। इसी कड़ी में महाकुंभ स्टैम्पेड के बाद प्रशासन की चौंकसी भी बढ़ गई है। योगी सरकार ने वक्त की नजाकत को देखते हुए वीवीआईपी पास को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए हैं। वहीं महाकुंभ मेला परिसर की ओर से जाने वाली सड़कों को वन-वे घोषित कर दिया गया है। मेला क्षेत्र में वाहनों की भी नो एंट्री है। Maha Kumbh Stampede के बाद स्थानीय पुलिस लगातार मेला परिसर की निगरानी में जुटी है। प्रयागराज पहुंचे सभी श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

संगम नगरी में ‘योगी सरकार’ की समीक्षा बैठक!

योगी सरकार ने दो प्रमुख आला अधिकारी मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार को प्रयागराज भेजने का निर्णय लिया है। ये दोनों आला अधिकारी आज Maha Kumbh Stampede में घायल हुए भक्तों से मिलेंगे। इसके बाद पूरे घटनाक्रम की समीक्षा कर शासन को रिपोर्ट दी जाएगी। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं ही महाकुंभ स्टैम्पेड से जुड़ी हर पहलुओं की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक तीन सदस्यीय जांच आयोग भी गठित किया गया है, जो एक महीने में महाकुंभ स्टैम्पेड पर अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगी।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories