Tuesday, May 20, 2025
HomeViral खबरMathura News: नशे में धुत सब इंस्पेक्टर ने रात 12 बजे महिला...

Mathura News: नशे में धुत सब इंस्पेक्टर ने रात 12 बजे महिला दरोगा संग की छेड़खानी! खाकी वर्दी को शर्मसार करने पर मिली ये सजा

Date:

Related stories

Mathura News: पुलिस को जनता को सुरक्षा के लिए रखा जाता है और रक्षक ही भक्षक बन जाए तो फिर समाधान की उम्मीद तो छोड़ ही देनी चाहिए। पुलिस पर आम जनता कितना विश्वास करती है इसके बारे में तो हम कुछ कह नहीं सकते पर हाल ही में जो मामला सामने आया है उसने तो हड़कंप ही मचा दिया हैं। इस मामले में तो वर्दी ही वर्दी से सुरक्षित नहीं बची है और पुलिस महकमे को भी शर्मसार होना पड़ा है। मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले का है जहां थाना परिसर के अंदर एक सब इंस्पेक्टर ने महिला ट्रेनी दरोगा की इज्जत पर हाथ डाल दिया।

सहकर्मी के साथ जोर जबरदस्ती करने की कोशिश की Sub-Inspector

@SachinGuptaUP x से शेयर मथुरा न्यूज की बात करें तो प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि करीब 12 बजे नशे में धुत सब इंस्पेक्टर मोहित राणा, थाना परिसर में पहुंचता है और महिला ट्रेनी दरोगा के कमरे में घुस जाता है। महिला ट्रेनी दरोगा वहां आराम कर रही होती है और मोहित राणा की बदतमीजी देख कर वो शोर मचा देती है। बताया जा रहा है कि Sub-Inspector मोहित राणा ने अपनी सहकर्मी के साथ जोर जबरदस्ती करने की कोशिश की। इसका विरोध होने पर शराबी सब इंस्पेक्टर धक्का देकर भाग निकलता है। इसके बाद ये मामला एसपी साहब के पास पहुंचता है और सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई जाती है। सीसीटीवी जांच में सब इंस्पेक्टर मोहित महिला ट्रेनी दरोगा के कमरे में घुसता ओर बाहर भागता नजर आता है।

सब इंस्पेक्टर की वर्दी उतरवाकर हवालात में मिली जगह

खुद को घिरा देख मोहित राणा SP ऑफिस से भागने की कोशिश करता है पर अन्य पुलिसकर्मी उसे दौड़कर पकड़ लेते है। इसके बाद एसपी साहब के फरमान से Sub-Inspector की वर्दी उतरवाकर उसे हवालात में डाल दिया जाता है। सूत्रों के मुताबिक मोहित राणा पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गईं है। सोचने वाली बात ये है कि जब एक महिला पुलिस में होकर और थाना परिसर में सुरक्षित नहीं है तो बाकी का माहौल कितना सुरक्षित है। सरकार और पुलिस महकमे को इस बारे में सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories