सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशMeerut News: गाजियाबाद, नोएडा के बाद योगी सरकार इस शहर का करेगी...

Meerut News: गाजियाबाद, नोएडा के बाद योगी सरकार इस शहर का करेगी कायाकल्प; इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लेकर रैपिड रेल तक, मिलेंगी यह खास सुविधाएं

Date:

Related stories

Meerut News: पश्चिमी यूपी में योगी सरकार का लगातार विकास कार्य जारी है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है दिल्ली से इन शहरों की नज़दीकियां, मालूम हो कि बीते कुछ सालों में गाजियाबाद और नोए़डा में जबरदस्त विकास देखने को मिल रहा है। वहीं अब इन्हीं शहरों की तर्ज पर योगी सरकार ने मेरठ में भी एक नया टाउनशिप (New Township In Meerut) बनाने का ऐलान कर दिया है। माना जा रहा है कि इससे मेरठ में जबरदस्त निवेश होगा, जिससे इस शहर का हुलिया पूरी तरह से बदलने की उम्मीद है। सबसे खास बात है कि इस शहर से एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी काफी अच्छी है, जिससे एक राज्य से दूसरे राज्य जाना बेहद आसान हो जाएगा। इसके अलावा इंटरनेशन एयरपोर्ट, रैपिड रेल की भी कनेक्टिविटी है। जो इस टाउनशिप को और स्पेशल बनाता है।

New Township In Meerut को लेकर क्या है योगी सरकार का मास्टर प्लान

मेरठ की यह इंटीग्रेटेड टाउनशिप पारतापुर क्षेत्र में RRTS लाइन के नजदीक बन रही है। इस परियोजना में रेजिडेंशियल, कमर्शियल, इंडस्ट्रियल और रिक्रिएशनल ज़ोन एक ही परिसर में होंगे। यानि New Township In Meerut में लोग रह भी सकेंगे और काम भी करेंगे, जो इस टाउनशिप को काफी यूनिक बनाती है। मालूम हो कि मेरठ से दिल्ली की दूरी काफी कम है। इसके अलावा मेरठ 5 एक्स्प्रेसवे से जुडेगा, जिसमे – दिल्ली-मेरठ, ग्रीनफील्ड, गंगा, डिफेंस कॉरिडोर और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे शामिल है। इसके साथ ही जेवर में स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की दूरी काफी कम है, साथ ही दिल्ली से मेरठ के बीच रैपिड रेल संचालित की जा रही है। जिससे दिल्ली की कनेक्टिविटी भी बेहद आसान हो गई है (Meerut News)।

टाउनशिप बनने से इन क्षेत्रों में होगा जबरदस्त विकास – Meerut News

गौरतलब है कि मेरठ में नए टाउनशिप (New Township In Meerut) को लेकर शहर में जबरदस्त उत्साह है। शहर में नए टाउनशिप बनने से जबरदस्त विकास होने की उम्मीद है। रोजगार के अवसर– निर्माण, व्यवसाय और सर्विस सेक्टर में बड़ी संख्या में नौकरियां। भूमि मूल्य में वृद्धि– इससे किसानों और निवेशकों दोनों को लाभ होगा। टाउनशिप बनने से शहर में जबरदस्त निवेश की उम्मीद है, जिससे यूपी के अर्थव्यवस्था को भी तेज रफ्तार मिलेगी, साथ ही एनसीआर में मेरठ शहर का भी नाम दर्ज हो जाएगा। गौरतलब है कि रैपिड रेल शुरू होने के बाद दिल्ली से मेरठ की दूरी मात्र 45 मिनट की रह जाएगी। इसके अलावा बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर यानि बिजली, पानी, सीवरेज, सड़कों का मजबूत नेटवर्क तैयार होगा, जिससे शहर के लोगों को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद है (Meerut News)।

Latest stories