Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Meerut News: फिर शर्मसार हुई इंसानियत, निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने ऑपरेशन...

Meerut News: फिर शर्मसार हुई इंसानियत, निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान निकाली किडनी; कई लोगों पर FIR दर्ज

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हुई है। एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान मरीज की किडनी निकाल ली। मामलें में कई लोगों पर FIR दर्ज हुई है।

0
Meerut News
Photo Credit: Google

Meerut News: आप आए दिन तरह-तरह के अपराध के मामले पढ़ते या सुनते होंगे। कई बार आपके सामने ऐसी घटनाओं की जानकारी सामने आ जाती है, जिसे जानकर काफी दर्द और पीड़ा महसूस होती है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। ‘Zee News’ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश के मेरठ में किडनी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। यह मेरठ न्यूज आपको झकझौर कर रख सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, मेरठ के एक मशहूर निजी अस्पताल में एक महिला की किडनी निकालने का गंभीर मामला सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले को अवैध ऑर्गन ट्रैफिकिंग से जोड़कर देखा जा रहा है। इस मामले में कई लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है।

Meerut News: डॉक्टरों ने मरीज को किया गुमराह

‘Zee News’ की रिपोर्ट में बताया गया है कि बुलंदशहर के नरसेना एरिया में रहने वाली जिसका नाम कविता बताया गया है। उसने साल 2017 में कमजोरी और बुखार होने पर केएमसी अस्पताल में भर्ती हुई थी। इसके बाद अस्पताल के डॉ. सुनील गुप्ता ने उन्हें ऑपरेशन करवाने की सलाह दी। रिपोर्ट के मुताबिक, 20 मई 2017 को ऑपरेशन किया गया। मगर साल 2022 में जांच करते हुए खुलासा हुआ कि उनकी लेफ्ट किडनी ऑपरेशन के दौरान निकाल ली गई थी।

यह मेरठ न्यूज किसी भी इंसान को शर्मिंदा कर सकती है। किसी इंसान की मर्जी के बिना उसकी किडनी निकाल ली जाती है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि कविता ने डॉक्टरों पर अवैध तौर पर अंग तस्करी करने का गंभीर आरोप लगाया। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत की तो उसके साथ मारपीट की गई। साथ ही उसके सभी दस्तावेज भी वापस ले लिए।

मेरठ न्यूज: आरोपियों पर इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

यह Meerut News काफी गंभीर मामले को उजागर करती है। ‘Zee News’ की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोर्ट के आदेश पर इंसानी अंग प्रत्यारोपण अधिनियम 1994 की धारा 18, आईपीसी की धारा 120बी, 326 और 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में ऑपरेशन करने वाले डॉ. सुनील गुप्ता के अलावा उनकी पत्नी डॉ. प्रतिभा गुप्ता, डॉ. निकिता जग्गी, डॉ. अजय एन वत्स, डॉ. सतीश कुमार अरोरा, और डॉ. सीमा वाष्णेय को आरोपियों के नाम जोड़े गए हैं।

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि पीड़िता कविता ने आरोपियों पर धमकी देकर मामले को रद्द करने को कहा जा रहा है। उधर, मेरठ एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने इस मामले पर कहा कि हमने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version