Home Viral खबर Muzaffarpur Viral Video: नारी शक्ति! न्याय के मंदिर में बेखौफ हुई महिलाएं,...

Muzaffarpur Viral Video: नारी शक्ति! न्याय के मंदिर में बेखौफ हुई महिलाएं, अदालत में सरेआम एक-दूसरे को जमकर कूटा

Muzaffarpur Viral Video: सोशल मीडिया पर महिलाओं की लड़ाई का एक वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है। वहएक-दूसरे को जमकर पीट रही हैं। ये मुजफ्फरपुर वायरल वीडियो खूब देखा जा रहा है।

0
Muzaffarpur Viral Video
Picture Credit: Muzaffarpur Viral Video Ghar Ke Kalesh x

Muzaffarpur Viral Video: महिलाओं और लड़कियों की लड़ाई के आए दिन वीडियो सामने आते रहते हैं। वैसे तो ये होना बेहद आम है लेकिन, जब यही महिलाएं न्याय के मंदिर कहे जाने वाले कोर्ट में ही एक-दूसरे पर टूट पड़े तो ये झगड़ा साधारण नहीं रहा जाता है। मुजफ्फरपुर वायरल वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है। दरअसल, यहां पर तीन महिलाएं इतनी ज्यादा बेखौफ हुई कि, ये तीनों अदालत में ही एक-दूसरे को बुरी तरह से पीटने लगीं। अब Mahilao का ये Viral Video काफी देखा जा रहा है।

अदालत में महिला ने जमकर की मारपीट

बिहार से आयी इस घटना ने लोगों को चकित कर दिया है। यही वजह है कि, कुछ लोग इस मारपीट की घटना पर काफी मजे ले रहे हैं।

Watch Video

Muzaffarpur Viral Video को Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। वीडियो के कैप्शन से पता चलता है कि, ये घटना बिहार के मुफ्फरपुर की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, तीन महिलाएं बेखौफ होकर एक-दूसरे को बेरहमी से पीट रही रही हैं। न्याय के मंदिर में ये औरते इतनी बेखौफ क्यों हुई? इसका कारण तो सामने नहीं आ सका है। लेकिन इंटरनेट यूजर्स को मजे लेने का मौका मिल गया है।

Muzaffarpur Viral Video देख यूजर बोला “औरतों का जलवा है हर तरफ”

महिलाओं के इस मारपीट के वायरल वीडियो को एक्स पर 15 जनवरी को अपलोड किया गया था। इस पर 15 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स की काफी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, “औरतों का जलवा है हर तरफ”, दूसरा लिखता है कि, “अब जज कुछ नहीं कर सकता है क्योंकि महिलाओं ने खुद ही मामला निबटा लिया है”। तीसरा लिखता है कि, ” मजा आ गया”।

Exit mobile version