Meerut Viral Video: मेरठ से एक फिल्मी वीडियो सामने आया है। यहां पर एक लड़की पर इश्क का भूत कुछ इस कदर सवार हुआ कि, वो बिजली के टावर पर चढ़ गई और आत्महत्या की धमकियां देने लगी। लड़की की हरकतों को देख लोगों को शोले वाले वीरु यानी की धमेंद्र की याद आ रही है। सर्दी में सुबह-सुबह वो टावर पर चढ़ गई। इस दौरान उसने ऐसी जिद पकड़ी की गांव वालों के साथ पुलिसवालों की भी हालत खराब हो गई।
शादी के लिए बिजली के टावर पर चढ़ी लड़की
ये घटना मेरठ के दौराला इलाके की बताई जा रही है। लड़की का नाम काजल है। वो अपने पड़ोस के गांव में रहने वाले सोनू से शादी करना चाहती है। लेकिन उसके परिजन शादी नहीं कराना चाहते हैं। यही वजह है कि, वो सुबह-सुबह बिजली के टावर पर चढ़ गई। लड़की का कहना है कि, अगर उसकी शादी सोनू से नहीं हुई तो वो जान दे देगी।
काजल की इस हरकत को देख परिजन और गांव वाले डर गए। फिर उसे बहुत ही मुश्किल से टावर से उताया गया। इस घटना के मेरठ वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Ankit Kaushik {पत्रकार} नाम के यूजर ने डाला है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है,” UP: जिला मेरठ बॉलीवुड के “वीरू” अंदाज़ में युवती काजल का ड्रामा। बिजली के ट्रांसमिशन टावर पर चढ़ी काजल, युवक सोनू से शादी की जिद।काजल बोली, “शादी कराओ, नहीं तो नीचे नहीं उतरूंगी।” मौके पर पुलिस और भारी भीड़ मौजूद। पुलिस दोनों परिवार को समझाने में जुटी । मावीमीरा गांव का मामला।”
Meerut Viral Video का क्या है पूरा मामला?
इस घटना के बाद मेरठ पुलिस ने युवती और लड़के के परिजनों को थाने में बुलाया और समझौता कराने की कोशिश की है। इस हाई वोल्टेज ड्रामे के अब वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। काजल की उम्र 21 साल है। उसे 23 साल के सोनू से प्यार हो गया है। खबरों की मानें तो दोनों की दोस्ती पहले इंस्टाग्राम पर हुई फिर यहीं से प्यार परवान चढ़ा। दोनों एक ही बिरादरी के हैं, इसलिए लड़का उससे शादी नहीं करना चाहता है। लड़की वालों को युवक को छोड़ने के 50 हजार रुपए भी मिल चुके हैं, ऐसी खबर है। लेकिन उसके बाद काजल सोनू से ही शादी करना चाहती है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
