Home Viral खबर Viral Video: “खिसियानी बिल्ली” एलिमनी रिजेक्ट होने पर भरी कोर्ट में बीवी...

Viral Video: “खिसियानी बिल्ली” एलिमनी रिजेक्ट होने पर भरी कोर्ट में बीवी ने पति को बाल नोचकर पीटा, हरकत देख खौफ में मर्द जात

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक पत्नी के द्वारा पति को पीटते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद यूजर्स काफी हैरान है। महिला अपने पति को इसलिए पीट रही है क्योंकि कोर्ट ने उसे गुजारा भत्ता देने से मना कर दिया।

Viral Video
Viral Video: Picture Credit: The Forgotten ‘Man’ x

Viral Video: तलाक के बाद गुजारा भत्ता मिलने को लेकर अकसर पति और पत्नी के बीच विवाद देखने को मिलता है। पिछले कुछ दिनों से आदमियों के द्वारा बीवियों पर ज्यादा एलिमनी वसूलने को लेकर परेशान होने और आत्महत्या करने जैसे मामले काफी बढ़ गए हैं। इसी से जुड़ा हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। इसमें महिला अपने पति को बाल नोच-नोचकर मार रही है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स उसे “खिसियानी बिल्ली” बता रहे हैं।

एलिमनी ना मिलने पर बीवी ने पति को भरी अदालत में पीटा

इस वायरल वीडियो को The Forgotten ‘Man’ नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, “इस वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि महिलाएं गुजारा भत्ता को लेकर किस तरह स्वार्थी हो जाती हैं और हकीकत का सामना करने पर कितनी परेशान हो जाती हैं। तलाक की सुनवाई खत्म होने के बाद भारत में एक महिला पारिवारिक अदालत के बाहर अपने अलग रह रहे पति पर हमला करती पाई गई।

देखें वीडियो

अदालत ने महिला के गुजारा भत्ता के दावे को खारिज कर दिया, क्योंकि पति ने अंतिम फैसले से पहले अपनी सारी संपत्ति अपनी मां के नाम कर दी थी। इस तीखी झड़प को कैमरे में कैद कर लिया गया, जिसमें महिला गुस्से और हताशा में बार-बार पति को थप्पड़ मारती और धक्का देती नजर आ रही है , जबकि अन्य लोग उन्हें अलग करने के लिए बीच-बचाव कर रहे थे।” वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, बीवी अपने पति को बेरहमी से पीट रही है। आस-पास खड़े हुए लोग सिर्फ हैरानी से देख रहे हैं।

Viral Video देख क्या बोल रहे यूजर्स?

ये घटना कब और कहां की है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी तो मौजूद नहीं है। लेकिन सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख एक यूजर लिखता है, ‘खिसियानी बिल्ली’ । दूसरा लिखता है, ‘ये औरत एलिमनी देने लायक नहीं है’। तीसरा लिखता है, ‘भाई तो हार्दिक पांडया का फैंन लगता है’।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version