Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Meerut News: मेरठ वालों हो जाओ खुश, इन जगाहों पर भारी डिस्काउंट...

Meerut News: मेरठ वालों हो जाओ खुश, इन जगाहों पर भारी डिस्काउंट पर मिल रहे बने बनाए घर

Meerut News: मेरठ में छूट पर फ्लैट खरीदने का मौका मिल रहा है।अगर आप अपना घर बनाने का सपना देख रहे हैं तो कम कीमत पर इन्हें खरीद सकते हैं।

Meerut News
Meerut News: संभावित फोटो गूगल

Meerut News: अगर आप मेरठ में रहते हैं और अपना आशियाना खोज रहे हैं तो, यकीन मानिए ये खबर आपको खुश कर देगी। मेरठ दिल्ली एनसीआर में आता है। पिछले लंबे समय से विकास की राह पर चल रहा जिला काफी सुर्खियों में है। यही वजह है कि, लोग यहां पर जमकर इनवेस्ट कर रहे हैं। मेरठ में 25 फीसदी तक की छूट पर बना-बनाया फ्लैट खरीदने का मौका मिल रहा है। लाखों की छूट पर इन्हें सस्ते में खरीदा जा सकता है।

Meerut News: मेरठ में मिल रहे सस्ते फ्लैट

मेरठ में सस्ती कीमत पर फ्लैट खरीदना का मौका प्रधानमंत्री आवास योजना और जागृति विहार एक्सटेंशन जैसे इलाके और स्कीम के तहत में मिल रहा है। इन फ्लैट पर छूट का लाभ 60 से 90 दिन में पूरा भुगतान करने पर 10 से 15 फीसदी तक पाया जा सकता है। वहीं, सरकारी कर्मचारी , सैनिक और पेंशनधारी अगर आप यहां पर फ्लैट खरीदते हैं तो उन्हें 25 फीसदी की छूट मिल सकती है।

छूट पर फ्लैट पाने के लिए कहां करें आवेदन?

मेरठ में डिस्काउंट पर मिल रहे फ्लैट को खरीदना का आवेदन 30 दिसंबर से लेकर 31 जनवरी तक किया जा सकता है। इसके लिए आवेदक को UPAVP की आधिकारिक वेबसाइट https://upavp.in पर जाना होगा । इच्छुक लोगों फ्लैट की कीमत का 5 फीसदी की रकम जमा करके इसे ऑन लाइन बुक कर सकते हैं। मेरठ में मौजूद इन फ्लैट की कीमत 18 लाख से लेकर 42 लाख तक है।

Exit mobile version