Meerut News: मेरठ से एक शर्मनाक और खौफनाक घटना सामने आयी है। यहां पर एक लालची बेटे ने इंश्योरेंस के पैसे के लिए पहले तो जन्म देने वाले माता-पिता को मौत की नींद सुलाया। इसके बाद अपनी बीवी को मारा आरोपी विशाल सिंघल के शैतानी दिमाग का उत्तर प्रदेश पुलिस ने खुलासा किया है। जिसे देखने के बाद यूजर्स खौफ में आ गए हैं। फिलहाल आरोपी विशाल सिंघल और उसका उसका सहयोगी सतीश पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। इसके साथ ही फर्जीवाड़े का खुलासा भी किया है।
बेटे ने पैसों के लिए मां-बाप और बीवी को मौत की नींद सुलाया!
मेरठ की शर्मनाक और हैरतअंगेज मामले से जुड़ी इस खबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Sachin Gupta नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “पत्नी की संदिग्ध मौत– बीमा के 80 लाख पति को मिले मां की एक्सीडेंट में मौत– बीमा के 22 लाख रुपए बेटे को मिले पिता की संदिग्ध मौत– बीमा के 50 करोड़ रुपए बेटे पर आने थे ये तीनों मर्डर थे, जो केवल बीमा पाने को किए गए।
देखें वीडियो
बेटे ने अपने मां–बाप और पत्नी को मार दिया।” विशाल सिंघल और उसका सहयोगी सतीश गिरफ्तार हैं। इसके साथ ही आरोपी विशाल सिंघल और उसके दोस्त सतीश का वीडियो भी जारी किया है।
Meerut News ने फैलाई सनसनी
आपको बता दें, विशाल ने अपने पिता मुकेश सिंघल के बीमा का पैसा पाने के लिए एक्सीडेंट दिखाया। बेटे ने 39 करोड़ के लिए अपने पिता को मार दिया। इस मामले पर बीमी कंपनी ने ही हापुड़ कोतवाली में केस दर्ज करवाया था। जिसके बाद पुलिस को जांच में इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला आरोपी विशाल पहले से ही मां और बीवी की मौत पर लाखों रुपए इंश्योरेंस कंपनी से वसूल चुका है। विशाल ने मां की मौत पर 80 लाख रुपए बीमा कंपनी से वसूले वहीं, बीवी की मौत पर 30 लाख रुपए वसूले। विशाल के पिता हर महीने 15 लाख के आस-पास कमाते थे। उनका कई बड़ी नामी कंपनियों में करोड़ों का बीमा हुआ था। बेटे ने इन्हीं 39 करोड़ रुपए के लिए अपने पिता को मार दिया। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है।