Meerut News: मेरठ में बन रही इंटीग्रेटेड टाउनशिप लंबे समय से खबरों में बनी हुई है। इसकी वजह है उत्तर प्रदेश में पहली बार बन रही नीचे दुकान ऊपर मकान वाली सोसाइटी। इसे इसे ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट यानी की टीओडी मॉडल से भी जाना जाता है। इस सोसाइटी की सबसे बड़ी खासियत ये होगी कि, यहां पर बनने वाले फ्लैट सभी आर्थिक वर्गों के लोगों के लिए होगे। यूपी सरकार के द्वारा इस खास सोसाइटी को तैयार किया जा रहा है।
Meerut News: मेरठ में बनने जा रही हाई टेक सोसाइटी
मेरठ विकास प्राधिकरण इस टाउनशिप को बनाने के लिए मोहिउद्दीनपुर, इकला, छज्जूपुर , कायस्थ गावड़ी जैसे इलाकों काअधिग्रहण करेगा। इसके लिए लगभग 2500 करोड़ का खर्च आ सकता है। टीओडी टाउनशिप बसाने का कार्य मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण/ नए शहर प्रोत्साहन योजना के तहत हो रहा है। इंटीग्रेटेड टाउनशिप बसने से ना सिर्फ लोगों को रोजगार मिलेगा बल्कि उन्हें आवास भी मिलेगा। इसके लिए 294 हेक्टर जमीन को चिन्हित किया गया है। इस जमीन का आवंटन बहुत जल्द जनवरी 2026 में शुरु हो जाएगा । इस सोसाइटी को निम्न आय वर्ग के लोगों से लेकर उच्च आय वर्ग के लोगों के हिसाब से डिजाइन किया जाएगा। टीओडी सोसाइटी के जल्दी बनने को लेकर मेडा उपाध्यक्ष संजय कुमार मीना ने ताजा अपडेट दी है। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की है और जल्द से जल्द इस कार्य को खत्म किए जाने के आदेश दिए हैं।
मेरठ इंटीग्रेटेड टाउनशिप कैसी होगी ?
मेरठ में बन रही इंटीग्रेटेड टाउनशिप में कई हाईटेक सुविधाएं मिलेंगी। दिल्ली एनसीआर के लोगों को इसका बड़ा फायदा मिलेगा। आपको बता दें, मेरठ के विकास के लिए लंबे समय से सरकार के द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं। यहां पर दिल्ली से जोड़ने वाली नमो भारत रैपिड रेल लगभग पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। वहीं, अब इस खास सोसाइटी को 2031 तक तैयार किया जा सकता है। यहां पर रहने वाले लोगों को स्कूल, हॉस्पिटल,पार्किग, स्टेडियम, प्ले ग्राउंड,गोल्फ कोर्स, शॉपिंग मॉल,बैंकेट हॉल,तालाब, सोलर ऊएनर्जी, रेलवे स्टेशन, बसड्डा, होटल और तालाब के साथ पार्किंग जैसी तमाम सारी सुविधाएं नगर के लोगों को दी जाएंगी। इंटीग्रेटेड टाउनशिप परियोजना का शिलान्यास खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर चुके हैं। राज्य सराकर का ये खास प्रोजेक्ट माना जा रहा है।






