Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Modinagar News: पंजाबी मंच के अध्यक्ष श्री राजकुमार खुराना ने पहलगाम...

Modinagar News: पंजाबी मंच के अध्यक्ष श्री राजकुमार खुराना ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की

Modinagar News: आज दिनांक 23 अप्रैल 2025 को होटल स्काई कैफे मोदीनगर में पंजाबी समाज मोदीनगर के प्रतिष्ठित एवं गणमान्य व्यक्तियों की बैठक हुई जिसमें सर्व सम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि पंजाबी समाज के उत्थान के लिए एक नई संस्था का गठन किया जाना नितांत आवश्यक है।

Modinagar News
Modinagar News

Modinagar News: आज दिनांक 23 अप्रैल 2025 को होटल स्काई कैफे मोदीनगर में पंजाबी समाज मोदीनगर के प्रतिष्ठित एवं गणमान्य व्यक्तियों की बैठक हुई जिसमें सर्व सम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि पंजाबी समाज के उत्थान के लिए एक नई संस्था का गठन किया जाना नितांत आवश्यक है। सभी व्यक्तियों ने करतल ध्वनि से इस प्रस्ताव का समर्थन किया तथा सर्व सम्मति से नई संस्था का नामकरण “पंजाबी मंच” किया गया। इस अवसर पर पंजाबी मंच, मोदीनगर की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद हेतु श्री राजकुमार खुराना एवं महासचिव पद हेतु श्री सुनील चावला को मनोनीत किया गया। संस्था में मुख्य संरक्षक श्री राज ढींगरा, संरक्षक श्री राजीव खुराना, संयोजक श्री ललित अरोड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रविंदर खुराना व श्री लोकेश दोढी, मुख्य सचिव श्री संजीव चौधरी व श्री राजेश अरोड़ा, कोषाध्यक्ष श्री छबील चावला, सलाहकार डॉ जी एस सचदेवा व उपाध्यक्ष पद पर श्री अमित टंडन व श्री संजीव अरोड़ा (बंटी) के नाम मनोनीत किए गए। बाकी की कार्यकारिणी बाद में बनने पर सहमति व्यक्त की गई।

यह एक अमानवीय कृत्य है और पंजाबी मंच मोदीनगर इसकी घोर भर्त्सना करता है

इस अवसर पर पंजाबी मंच के अध्यक्ष श्री राजकुमार खुराना जी ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह एक अमानवीय कृत्य है और पंजाबी मंच मोदीनगर इसकी घोर भर्त्सना करता है एवं सरकार से मांग करता है कि इन आतंकवादियों को मौत की सजा से भी बदतर सजा दी जाए। सभी उपस्थित व्यक्तियों ने घटना की निंदा की वह मारे गए भाइयों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई। तत्पश्चात श्री राजकुमार खुराना जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारा शहर विशाल हो रहा है तथा उसके क्षेत्रफल के विकास को देखते हुए एवं हर पंजाबी व्यक्ति पर पहुंच के लिए एक नए पंजाबी मंच की जरूरत महसूस की जा रही थी जिसको मद्देनजर रखते हुए मोदीनगर निवासियों के सेवार्थ हेतु इस मंच की स्थापना की गई है।

समाज के लोगों के विशेष आग्रह पर की गई है

सभा को संबोधित करते हुए संस्था के मुख्य संरक्षक श्री राज ढींगरा जी ने कहा कि पंजाबी समाज के उत्थान एवं विकास के लिए पंजाबी मंच की स्थापना आज समाज के लोगों के विशेष आग्रह पर की गई है। मंच के संरक्षक श्री राजीव खुराना जी ने कहा कि समाज को मजबूत करने एवं समाज के कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए इस मंच की स्थापना की गई है।

संस्था के संयोजक श्री ललित अरोड़ा जी ने कहा कि आज हमारे समाज को एक ऐसी संस्था की जरूरत है जो समाज के हर उस व्यक्ति तक पहुंच सके जो खुद हमारे पास किसी भी वजह से नहीं आ सकता हमारी संस्था का उद्देश्य पंजाबी समाज के साथ-साथ सर्वसमाज की सेवा करना भी है।
इस अवसर पर कोरोना काल के दौरान की गई सेवाओं के लिए विजय उर्फ कालू खुराना जी को सम्मानित किया गया।

प्रमुख लोगों ने की शिरकत


इस मौके पर संस्था के महासचिव श्री सुनील चावला जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री लोकेश डोडी जी, कोषाध्यक्ष श्री छबील चावला जी, मुख्य सचिव श्री राजेश अरोड़ा जी व श्री संजीव चौधरी जी, उपाध्यक्ष श्री अमित टंडन जी व संजीव अरोड़ा जी व सलाहकार डॉ जी एस सचदेवा जी को भी सम्मानित किया गया। सभा में इसके उपरोक्त सदस्यों के अतिरिक्त सरदार गुरदीप सिंह ,श्री रमेश नारंग, श्री गुलशन नारंग ,अनिल डंग, नवीन खडूजा,नारायण खट्टर ,पंडित चंद्र प्रकाश , पंडित दीपक वशिष्ठ , विनय ढींगरा, सुनील भूटानी, अनुराग सैनी, भीमसेन ढींगरा,रवीश चचरा एडवोकेट, अभिषेक मदान ,गोवर्धन सचदेवा, विजय सोनी,रवि अरोड़ा, संजीव चड्ढा ,विनोद आनंद, सतीश अरोड़ा ,राधे सिधवानी, भारत भूटानी ,कुलदीप अरोड़ा, पवन खुराना, रिशु भूटानी, राकेश कुमार अरोड़ा ,आशीष मेहंदीरत्ता, आदित्य कुमार ,जगमोहन विज, विजय खुराना, मनमोहन पसरीचा,रवि ग्रोवर, हरीश खुल्लर, सरदार तेजिंदर सिंह गांधी,सरदार रविंदर सिंह गांधी, सरदार इवेंद्र सिंह गांधी (छोटू) ,जितेंद्र मल्होत्रा, अश्वनी भूटानी, पवन कुमार आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version